अहमदाबाद/राजकोट, 30 अक्टूबर । गुजरात चुनाव से पहले पाटीदार समुदाय को आरक्षण के मुद्दे पर पार्टी का रूख स्पष्ट करने को लेकर कांग्रेस तथा हार्दिक पटेल की अगुवाई वाली पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नौ संयोजकों की कोर कमेटी की बैठक में पार्टी ने यह आश्वासन दिया कि अगर इसकी सरकार बनी तो यह हार्दिक पर राजद्रोह के दो मुकदमों समेत पाटीदार आंदोलन के दौरान दर्ज सभी मुकदमे वापस ले लेगी।
हार्दिक खुद इस बैठक में हाजिर नहीं रहे ।
कांग्रेस ने इस बैठक में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान हिंसा में मारे गये 14 लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरी और 35 लाख की सहायता देने, आंदोलन के दौरान कथित पुलिस ज्यादती की जांच के लिए विशेष जांच दल यानी एसआईटी बनाने तथा संवैधानिक तौर पर सवर्ण आयोग बनाने तथा इसके लिए 2000 करोड का कोष देने का भी आश्वासन दिया है।