हरदा 16 नवम्बर । मध्यप्रदेश के हरदा जिला मुख्यालय के बायपास इलाके गुरुवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
हरदा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिह ने एक समामचार एजेंसी को बताया कि यहां बायपास क्षेत्र में हैंडपंप पर पानी भर रहे फारूख को कुछ लोगों ने गोली मार दी। उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
इस मामले में 13 लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। सभी आरोपी फरार है। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण है। हरदा नगर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि फारुख दो दिन पहले ही जेल से छुटा था। यह पूरा मामला गत वर्ष हुई छेड़छाड़ की घटना से परेशान युवती के आत्महत्या के मामले से जुडा हुआ है।
फारूख की मौत के बाद कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारीयों ने जिला अस्पताल पहुंचकर उसके परिजनो से मुलाकात की और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।attacknews
सूत्रों के अनुसार मृतक युवक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अस्पताल के मुख्य द्वार पर शव रखकर कर प्रदर्शन करते रहे । इस क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मौके पर पुलिस बल तैनात है।