नैनीताल 01 अप्रैल । उत्तराखंड के नैनीताल में युवती को चंद पैसों की खातिर शादी के नाम पर बेचने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है।
नैनीताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक युवती की ओर से हल्द्वानी कोतवाली में विगत 23 मार्च को तहरीर देकर कहा गया कि राकेश पुत्र दुर्गा राम निवासी नथुवाखान, नैनताल व हाल निवासी दक्ष चैराहा, ट्रांजिट कैम्प रूद्रपुर की ओर से अपने साथियों के साथ मिलकर शादी के नाम पर उसको 40 हजार रुपये में बेच दिया गया।
इसके बाद हल्द्वानी पुलिस की ओर से इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर जांच उपनिरीक्षक लता बिष्ट के सुपुर्द की गयी।
हल्द्वानी पुलिस के अनुसार जांच के बाद पुलिस ने आरोपी राकेश और उसकी पत्नी मोहिनी उर्फ सोनी को बुधवार की रात रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
मोहिनी पर अपराध में सहभागी होने का आरोप है।
पुलिस ने इस मामले पर पर्दा गुरुवार को उठाया।
आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि राजस्थान और हरियाणा के लोगों द्वारा विवाह के नाम पर पहाड़ की गरीब, असहाय व विधवाओं की खरीद फरोख्त की जाती है।
पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।