नई दिल्ली 5 अगस्त । पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने भाजपा के खिलाफ मजबूत गठबंधन बनाने पर कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाए जाने के खिलाफ नहीं हैं।
उन्होंने यह बात उस समय कही जब सभी विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के विषय पर चर्चा चुनाव परिणाम के बाद करने पर छोड़ दिया है। क्योंकि वे जानते हैं कि अभी इस विषय पर चर्चा करेंगे तो विपक्ष की एकता धरी की धरी रह जाएगी। अभी हाल ही में जेडीएस ने कांग्रेस से मिलकर कर्नाटक में सरकार बनाई है।
उनका मानना है कि भाजपा को सत्ता से बाहर करने में विपक्ष की मजबूत स्थिति कांग्रेस ही निभा सकती है। उन्होंने पहले भी कहा है कि ममता बहुत अच्छा प्रयास कर रही है और गैर भाजपा पार्टियां को एक मंच पर लाने में सफलता प्राप्त की है।
उनका मानना है कि बनर्जी असम में एनआरसी का मसौदा जारी होने के बाद से एक संघीय मोर्चा बनाने के लिए बहुत गंभीर होकर कार्य कर रही हैं। इस एनआरसी मसौदा सूची में पूर्वोत्तर के असम राज्य के 40 लाख लोगों के नाम शामिल किए गए हैं।
इस मामले पर ममता बनर्जी केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा पार्टी को घेरने का प्रयास कर रही है। देवगौडा ने बताया कि इस दक्षिणपंथी सरकार की ओर से देश के लोगों के मन में डर की भावना पैदा की जा रही है। बिहार ,उत्तर प्रदेश और गुजरात में अल्पसंख्यक लोग डरे हुए हैं।attacknews.in