ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने शिवपुरी में पटवारी अवधेश शर्मा को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार attacknews.in

शिवपुरी, 22 मार्च । मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के रन्नौद तहसील के एक पटवारी को आज लोकायुक्त पुलिस ने तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ग्वालियर लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि शिवपुरी के इंदार थाना क्षेत्र के खतौरा निवासी हरनाम सिंह ने कृषि भूमि का बंटवारा करने के लिये आवेदन दिया। इस पर से पटवारी अवधेश शर्मा ने उससे 10 हजार रूपये रिश्वत मांगी थी। इतना ही नहीं हरनाम ने पटवारी अवधेश शर्मा को 7000 रूपये पूर्व में ही दे दिये थे। आज शेष तीन हजार रूपये हरनाम ने पटवारी अवधेश शर्मा को देना थे। हरनाम ने पटवारी के कार्यालय तहसील रन्नौद में जैसे ही तीन हजार रूपये पटवारी को दिये वैसे ही पास ही खडी लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथो दबोच लिया।