Home / राजनीति / गुना नेशनल हाइवे कार्यक्रम मे आने से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद मना किया, बाद में घटिया राजनीति की Attack News
ज्योतिरादित्य सिंधिया

गुना नेशनल हाइवे कार्यक्रम मे आने से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद मना किया, बाद में घटिया राजनीति की Attack News

भोपाल 24 जुलाई । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लुणावत ने कहा कि गुना में आयोजित राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यक्रम में गुना के सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को नहीं बुलाने अथवा आमंत्रण पत्र में उनका नाम नहीं छापने को लेकर कांग्रेस जो दुष्प्रचार कर रही है, वह अपनी नाकामी छुपाने और विकास कार्यों से ध्यान हटा कर प्रोपेगंडा करने का निंदनीय कृत्य किया है। सच तो यह है कि श्री सिंधिया ने स्वयं कार्यक्रम में आने से पहले मना किया और बाद में यह सारा प्रोपेगंडा रचा। गुना में गत दिवस केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राष्ट्रीय राजमार्ग के समारोह में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वयं आने से मना कर दिया था।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस विधायक महेंद्रसिंह सिसोदिया और अन्य लोगों ने जिस प्रकार से अभद्रता करने और कार्यक्रम की गरिमा को भंग करने का प्रयास किया, इससे यह साफ जाहिर होता है कि श्री सिंधिया का कार्यक्रम में आने से मना करना इस षड्यंत्र का हिस्सा था। जिससे जनता को हंगामा करके गलत जानकारी पहुंचाई जा सके। दरअसल ऐसा करके श्री सिंधिया ने इस बात से लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास किया कि वह वर्षों तक सांसद रहने के बाद भी वे इस राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य शुरू नहीं करा सके। जब गुना, देवास आदि स्थानों पर कांग्रेस के सांसद होते थे और कमलनाथ भूतल परिवहन मंत्री थे, तब भी नेशनल हाईवे के काम के लिए ना पैसा दिया गया, ना कोर्ट में जो मामला चल रहा था उसको निपटाने के लिए कोई प्रयास किए गए। दरअसल अगर वर्षों से यह काम रुका हुआ था तो उसके लिए सिंधिया एंड कंपनी और कांग्रेस के लोग ही जिम्मेदार हैं।

श्री लुणावत ने कहा कि श्री सिंधिया से गुना के प्रशासन ने कई बार संपर्क करने का प्रयास किया। चूंकि वह मानसिकता से स्वयं को आम आदमी से ऊपर मानते हैं, इसलिए उन्होंने प्रशासन का फोन भी नहीं उठाया। बाद में उनके पीए को यह सारा विषय बताया गया कि उनको राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन शिलान्यास समारोह में बतौर अतिथि उपस्थित रहना है। तो पीए के माध्यम से प्रशासन को सूचना दी गई सिंधिया जी इस कार्यक्रम में आने में असमर्थ हैं। इसके पश्चात ही राष्ट्रीय राजमार्ग के इस महत्वपूर्ण आयोजन के आमंत्रण पत्र छपवाए गए। स्वाभाविक है जिस व्यक्ति ने कार्यक्रम में आने से मना कर दिया हो उसका नाम आमंत्रण में नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा कि यह बात कहीं जनता के बीच उजागर ना हो जाए इसलिए विषय को बदलने के लिए कांग्रेस ने यह स्क्रिप्ट लिखकर यह सारा उत्पात करने की कोशिश की। कांग्रेस के विधायक सिसोदिया ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी के वाहन को रोकने का प्रयास किया, यह अपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता है। इसके बावजूद जब श्री सिसोदिया का नाम आमंत्रण पत्र में था। वे मंच पर भी आए, लेकिन मंच पर आने के बाद उन्होंने माइक को हाईजैक करने का प्रयास किया और जोर-जोर से नारे लगाने तथा अभद्रतापूर्वक बात करने की कोशिश की। तब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आग्रहपूर्वक मंच से जाने को कहा। यह कांग्रेस की फितरत रही है कि जब भी कहीं कोई विकास कार्य होता है, तब वह उससे लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास करती हैं। कांग्रेस ने इस पूरे प्रकरण में सफेद झूठ बोला है और इससे श्री सिंधिया की घटिया राजनीति की पोल खुल गई है। सिंधिया का आलम तो यह है कि जब वे अपने संसदीय क्षेत्र में निकलते हैं, तो भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार के, भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के हिस्सों के कामों की भी पट्टियां लगा लगाकर आगे बढ़ते हैं। पिछले ही दिनों उन्होंने अशोकनगर के विधायक श्री गोपीलाल जाटव का जिस प्रकार से अपमान किया, वह लोग अभी तक भूले नहीं हैं। यह पूरे देश की जनता जानती है कि कांग्रेस के लोग किस प्रकार लूट खसोट और अराजकता की राजनीति करते हैं।

श्री लुणावत ने कहा कि आज उनके अंदर घबराहट है, क्योंकि देश जिस तेजी से प्रगति कर रहा है, जोरों से विकास के काम हो रहे हैं, उससे कांग्रेस को अपनी जमीन खिसकते दिखाई दे रही है। सिंधिया ने गुना में जो हरकत करवाई है और जिस प्रकार से सरकार के विरोध में प्रचार करने की कोशिश की है। इसका परिणाम को आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा। अच्छा होगा सिंधिया जी अपनी राजतांत्रिक मानसिकता से बाहर आएं और लोकतंत्र में सर्व शक्तिशाली जनता को कहें कि मुझे माफ कर दो, क्योंकि मैं इस नेशनल हाईवे का काम इतने वर्षों तक कांग्रेस की सरकार रहते हुए भी प्रारंभ नहीं करा सका। इस नाते में जनता का अपराधी हूं। इसलिए मैंने अपनी नाकामी और अक्षमता छुपाने के लिए यह सारा उपद्रव कराया और यह सारा झूठ फैलाया। सच तो यह है कि मैं स्वयं ही इस आयोजन से बचकर अपनी लाज बचाना चाहता था।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे