अहमदाबाद, 30 दिसंबर । गुजरात में पाटीदार समुदाय के एक प्रमुख संगठन सरदार पटेल ग्रुप (एसपीजी) ने अपनी जाति के प्रमुख नेता तथा उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल के साथ विभागों के आवंटन में हुए कथित अन्याय को लेकर एक जनवरी को महेसाणा जिले में बंद का आज एलान किया।
एसपीजी के प्रमुख लालजी पटेल ने वित्त और नगर विकास विभाग नहीं मिलने से कथित नाराजगी के चलते अब तक पदभार ग्रहण नहीं करने वाले नीतिन पटेल से यहां उनके थलतेज स्थित निजी आवास पर मुलाकता के बाद यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि पाटीदार समुदाय ने हाल में हुए चुनाव में अपनी ताकत दिखा कर 150 सीटों की बात करने वाली भाजपा को 99 सीटों पर सिमटा दिया है इसके बावजूद पार्टी आलाकमान श्री पटेल जैसे बड़े नेता का अपमान कर रह बाकी बचे पाटीदारों को भी नाराज कर रही है।
आलाकमान के समक्ष रखा पक्ष, भाजपा छोड़ने का प्रश्न नहीं : नीतिन पटेलattacknews.in
गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन और कांग्रेस की जोरदार जातीय लामबंदी से निपट कर लगातार छठी बार सत्तारूढ हुई भाजपा के लिए गहरे संकट का कारण बनी उपमुख्यमंत्री और कद्दावर पाटीदार नेता नीतिन पटेल की नाराजगी के बीच उन्होंने अपनी लंबी चुप्पी तोड़ते हुए आज कहा कि उन्होंने अपनी बात पार्टी आलाकमान के सामने रख दी है और उम्मीद है कि उनकी भावनाओं का सम्मान किया जायेगा।
श्री पटेल, जिन्होंने दो दिन पहले विभागों के आवंटन में वित्त और नगर विकास विभाग नहीं मिलने के कारण अब तक अपना कार्यभार नहीं संभाला है, ने यहां थलतेज के अपने निजी आवास पर पत्रकारों से कहा कि वह 40 साल से भाजपा के लिए कड़ी मेहनत करते रहे हैं और पार्टी छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता।जो कुछ हुआ है वह मान सम्मान से जुड़ी बात है न कि किसी विभाग विशेष से।attacknews.in