हार्दिक पटेल ने अमित शाह की तुलना जनरल डायर से की Attack News 

अहमदाबाद 28 नवम्बर । गुजरात में चरम पर पहुंच चुकी चुनावी सरगर्मी के बीच ‘करो या मरो’ जैसी स्थिति में दिख रहे पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल ने सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ अपना हमला और तेज करते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की तुलना मंगलवार को खुलेआम जालियांवाला बाग कांड के खलनायक ‘जनरल डायर’ से कर डाली।

कांग्रेस को समर्थन दे रहे हार्दिक ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि मै अमित भाई शाह को एक अच्छे से नाम जनरल डायर से बुलाता हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने 14 बच्चों को मार दिया (2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान मारे गए 14 लोग)। ये उनकी वजह से मरे। पूरा गुजरात इस बात को जानता है।

उन्होंने कहा कि उन पर जातिवादी होने का आरोप लगा रही भाजपा के अध्यक्ष शाह ही सरकार बदलने पर सांप्रदायिक आधार वाला डर दिखा रहे हैं।

पास नेता ने कहा कि गुजरात में विकास जमीन की हकीकत नहीं है। उनके हिसाब से यहां 50 लाख बेरोजगार हैं क्योंकि चार हजार पटवारी के पद के लिए 14 लाख आवेदन आ जाते हैं। इस राज्य की हकीकत गांवों में जाने से पता चलेगी बर्गर सैंडविच खाने से नहीं।attacknews