राहुल गांधी बोले:गुजरात में अंडरकरंट के चलते भाजपा को लगने वाला है झटका Attack News 

भरूच, 01 नवंबर । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि गुजरात में सत्तारूढ भाजपा के खिलाफ एक अंडर करंट (अंदरूनी लहर) चल रही है जिसके चलते इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में इसे करंट (झटका) लगने वाला है।

;श्री गांधी ने आज से दक्षिण गुजरात के छह जिलों में नवसर्जन गुजरात यात्रा के तीसरे चरण की भरूच जिले के जंबुसर से शुरूआत के समय एक सभा को संबोधित करते हुए कहा देश के तरह ही राज्य में हर समुदाय के लोग दुखी है।

केवल 10 से 15 उद्योगपति ही खुश है जिनका शिक्षा, बिजली, पानी, स्वास्थ्य संस्थानों समेत हर चीज पर कब्जा हो गया है।

attacknews