अहमदाबाद 22 नवम्बर । गुजरात चुनाव की तैयारियों के बीच टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी के एक बड़े नेता ने मोर्चा खोल दिया है। टिकट न मिलने पर वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद कांजी भाई पटेल और उनके बेटे सुनील पटेल ने बीजेपी छोड़ दी है।
कांजी असल में अपने बेटे सुनील पटेल को टिकट दिलाना चाहते थे लेकिन जब पार्टी ने उनकी नहीं सुनी तो उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया। सुनील पटेल अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
वहीं, बीजेपी विधायक शामजी चौहान ने भी पार्टी छोड़ने की धमकी दी है। वह चोटिला विधानसभा सीट से विधायक हैं। दो दिन पहले घोषित बीजेपी की दूसरी सूची में चौहान सहित नौ मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया और नये चेहरों को लाया गया है।attacknews
चोटिला विधानसभा क्षेत्र के लिए चौहान की जगह जिनाभाई देदवारिया को टिकट दिया गया है। चौहान को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पिछले साल संसदीय सचिव नियुक्त किया था। चौहान ने कहा, एक व्यक्ति जिसने पार्टी हितों के खिलाफ काम किया और पिछले पांच साल में इसे तोड़ने की कोशिश की, उसे चुनाव लड़ने का अधिकार दिया गया है.