सूरत 7 दिसम्बर । गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूड पार्टी बीजेपी और कांग्रेस मतदातों को लुभाने के लिए अपना पूरा दमखम लगाने में जुडे हुई है।
गुजरात गढ को जीतने के लिए राजनीतिक पार्टियों की तरफ से हर प्रकार की चाल चली जा रही है।
इसी कडी में सूरत में कुछ पोस्टर्स लगाए गए है। इस पोस्टरों में दावा किया गया है कि अगर कांग्रेस चुनाव जीतती है तो वरिष्ठ नेता अहमद पटेल मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं अहमद पटेल ने इन पोस्टर्स को झूठा करार देते हुए कहा है कि वह मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं है।
पोस्टर्स चस्पा होने के बाद अहमद पटेल ने ट्वीट किया कि इस प्रकार के गलत पोस्टर लगाकर अफवाह फैलाना बीजेपी के हार के डर को दर्शाता है। क्या वे सच में इस प्रकार की गंदे तरीकों पर निर्भर हैं? मैं कभी भी मुख्यमंत्री बनने की रेस में नहीं था और ना ही रहूंगा।
अहमद पटेल ने लिखा कि मुद्दे की बात यह है कि बीजेपी पिछले 22 साल के शासन में किए गए काम के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है। इसलिए झूठे हथकंडो को अपना रही है। लेकिन गुजरात के लोगों ने इस बार अपना मन बना लिया है।
आपको बता दें कि अभी कांग्रेस की ओर से किसी भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी इस प्रकार की अफवाह फैला कर ध्यान भटका रही है।
आपको बता दें कि दूसरी तरफ बीजेपी ने मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की अगुवाई में चुनाव लडऩे का ऐलान किया है।attacknews.in