गांधीनगर, 16 अक्टूबर । गुजरात में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी और इस दौरान जारी लोकलुभावन सरकारी घोषणाओं की कडी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी मे आज मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य के किसानों को बिना ब्याज के तीन लाख तक का रिण देने की घोषणा की।
सत्तारूढ भाजपा के यहां के निकट भाट में आयोजित एक विशाल सम्मेलन में श्री रूपाणी ने श्री मोदी की मौजूदगी में कहा कि अब तक राज्य के किसानों को यह रिण सात प्रतिशत के सालाना ब्याज दर से मिलती है जिसमें से तीन तीन प्रतिशत यानी छह प्रतिशत का भार केंद्र और राज्य सरकार वहन करती हैं।
इस तरह उन्हें केवल एक प्रतिशत का ही ब्याज देना पडता था।