नयी दिल्ली/पणजी 15 सितम्बर । भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) हाईकमान गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की लंबे समय से अस्वस्थता के मद्देनजर राज्य में नेतृत्व परिवर्तन कर सकता है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गोवा की पेचिदा स्थिति को देखते हुए पार्टी के संगठन महासचिव राम लाल को वहां भेज सकते हैं।
गोवा में मार्च 2017 के विधानसभा चुनाव में बहुमत न मिलने पर भाजपा ने गठबंधन सरकार बनायी थी और उस समय केन्द्र में रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे श्री पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाया था।
मुख्यमंत्री पर्रिकर के साथ-साथ दो मंत्री पांडुरंग मुदकईकर और फ्रांसिस डिसूजा भी अस्वस्थ चल रहे हैं।
इस बीच पणजी से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी गोवा में कैंडोलिम स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार करा रहे श्री पर्रिकर शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं जहां उन्हें एम्स में भर्ती कराया जायेगा।
इससे पहले शुक्रवार को श्री पर्रिकर उत्तरी गोवा के पर्रा स्थित अपने पैतृक आवास पर गये थे और गणेश पूजा में शामिल होने के बाद अस्पताल लौट आये थे। उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों विजय सरदेसाई और सुदिन धानविलकर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विनय तेंदुलकर, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक और प्रदेश भाजपा महासचिव सदानंद शेट तनावड़े ने उनसे अस्पताल में मुलाकात की थी। श्री पर्रिकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्री शाह से भी फोन पर बातचीत की थी।
एम्स में भर्ती हुए पर्रिकर:
नयी दिल्ली से खबर है कि, पिछले कई महीने से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इलाज के लिए शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विग्यान संस्थन(एम्स) में भर्ती किए गए हैं।
पूर्व रक्षा मंत्री पिछले कई माह से बीमार है। वह कुछ दिन पहले ही अमरीका से इलाज कराकर लौटे हैं। तबियत बिगड़ने पर गुरुवार को उन्हें कैंडोलिम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
एम्स सूत्रों के अनुसार करीब सवा एक बजे श्री पर्रिकर को प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री का इलाज डा़ प्रमोद गर्ग की अगुवाई में शुरु किया गया है।
62 वर्षीय श्री पर्रिकर अाग्नाशय की बीमारी से पीड़ित हैं।
अमित शाह ने कहा-उचित समय पर पर्रिकर के विकल्प
हैदराबाद में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को यहां कहा है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के विकल्प का निर्णय “उचित” समय पर लिया जायेगा।
श्री पर्रिकर पिछले सात महीने से अग्नाशय की बीमारी से पीड़ित हैं और उन्हें आज दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है।
तेलंगाना की यात्रा पर आये श्री शाह ने यहां भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बीमार श्री पर्रिकर के विकल्प के बारे में पूछे गए सवाल पर यह बात कही। ऐसी चर्चा है कि गोवा में श्री पर्रिकर की अस्वस्थता को देखते हुए वहां किसी और को फिलहाल मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी जा सकती है।attacknews.in