Home / धार्मिक / गीता प्रेस गोरखपुर 15 भाषाओं में सनातन धर्म की 84 करोड़ पुस्तकें छाप चुका है,उर्दू में श्री भगवद्गीता भी शामिल  Attack News 
गीता प्रेस गोरखपुर

गीता प्रेस गोरखपुर 15 भाषाओं में सनातन धर्म की 84 करोड़ पुस्तकें छाप चुका है,उर्दू में श्री भगवद्गीता भी शामिल  Attack News 

  • गोरखपुर 29 नवम्बर । टेलीविजन और इंटरनेट की चकाचौंध भरी दुनिया में पुस्तकों के प्रति लोगों के घटते आकर्षण के बावजूद नीति,अनुशासन,धर्म और नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाली गीता प्रेस की पुस्तकों की बिक्री न सिर्फ बढ़ी है बल्कि दुनिया के कई मुल्कों में इन पुस्तकों का डंका बज रहा है।

वर्ष 1923 में कोलकाता से धार्मिक पुस्तक ‘गीता’ के प्रकाशन से अपना सफर शुरू करने वाला गीता प्रेस को आज देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में धार्मिक एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकों के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रकाशक के तौर पर जाना जाता है। हालांकि आज इन धार्मिक पुस्तकों के प्रकाशन का मुख्य केन्द्र गीता प्रेस गोरखपुर है।

गीता प्रेस की पुस्तकों की एक खास विशेषता इनका कम मूल्य है। पुस्तक की प्रकाशन लागत से भी कम मूल्य ग्राहक से वसूलने वाला दुनिया में संभवत: यह इकलौता संस्थान है। गीता प्रेस के संस्थापक श्री जयदयालजी गोयन्दका ने हिन्दी अनुवाद के साथ इस धार्मिक पुस्तक ‘गीता’ का प्रकाशन किया था जो आज 15 भाषाओं में प्रकाशित हो रही है जिसमें प्रमुख रूप से हिन्दी और संस्कृत हैं। इसके अलावा बंगला, मराठी, गुजराती, मलयालम, पंजाबी, तमिल, कन्नड, असमिया, ओडिया, उर्दू, अंग्रेजी व नेपाली भाषा में है।

उर्दू भाषा में केवल गीता का प्रकाशन होता है। हालांकि, लगभग एक सदी पुराने इस समूह की विशेषता है। स्थापना से अब तक गीता प्रेस से प्रकाशित लगभग 84 करोड़ पुस्तकें बिक चुकी हैं। देश में 2500 बुकसेलर गीता प्रेस की पुस्तकें बेंचते हैं और हर प्रान्त में गीता प्रेस की पुस्तकें बिकती हैं। इसके अतिरिक्त विदेशों में भी बडे पैमाने पर पुस्तकों की मांग होती है।

खास बात यह है कि गीता प्रेस आर्डर पर पुस्तकें नहीं छापता बल्कि पहले से प्रकाशित कर रखी गयी पुस्तकों से ही मांग पूरी करता है। इस बारे में प्रेस के प्रकाशन प्रबन्धक डा. लालमणि तिवारी बताते हैं कि इन पुस्तकों की ज्यादा बिक्री के पीछे तीन कारण प्रमुख है। एक कारण पुस्तकें सस्ती हैं, दूसरा छपायी में शुद्धता रहती और तीसरे यह प्रमाणिक होती हैं। यही कारण है कि आज भी गीता प्रेस की इन पुस्तकों पर लोगों का विश्वास अधिक है।

उन्होंने कहा कि महंगाई के इस युग में आज दो रूपये और तीन रूपये में लोक कल्याणकारी अनोखी पुस्तक मिल सकती जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है मगर गीता प्रेस दशकों से यह करता आ रहा है। इसके लिए यह संस्था किसी प्रकार के चन्दे या आर्थिक सहायता की याचना नहीं करती है।

यह अनोखी पुस्तक ‘श्रीमदभगवदगीता’ प्रदान करने वाला प्रतिष्ठान गीता प्रेस आधुनिक प्रकाशन तकनीक को अपनाकर आज भी देश और विदेशों में अपनी अलग पहचान बनाने में सक्षम है। मात्र दो इंच आकार की यह धार्मिक पुस्तक जो विश्व में अपना एक अलग धार्मिक एवं विशिष्ट पहचान बनाये हुए है जिसके मर्म और दर्शन में एक सम्पूर्ण जीवनशैली समाहित है।

पत्रिकाओं में प्रमुख सबसे पुरानी “कल्याण” पत्रिका अपने 92 वर्ष पूरी कर रही है। इस दौरान पत्रिका ने सबसे लम्बी अवधि तक छपने के कीर्तिमान का गौरवमयी सम्मान प्राप्त किया है। इस पत्रिका का प्रकाशन सन 1925 ई0 में मुम्बई में शुरू हुआ और वर्तमान में सबसे अधिक बिकने वाली तथा सबसे पुरानी आध्यात्मिक-सांस्कृतिक पत्रिका बन गयी। उदय प्रदीप

लेटर प्रेस द्वारा छपायी शुरू करके आज अत्याधुनिक आफसेट प्रिटिंग प्रेस पर छपने वाली इस पत्रिका का सम्पादन प्रख्यात समाज सेवी श्री हनुमान प्रसाद पोद्यार ने किया। इस गौरवमयी पत्रिका को प्रकाशित करने का श्रेय भी गीता प्रेस, गोरखपुर को ही है। वर्तमान समय में ‘कल्याण’ की दो लाख 15 हजार प्रतियां छपती हैं और वर्ष का पहला अंक किसी विषय का विशेषांक होता है। कल्याण के अब तक 90 विशेषांक प्रकाशित हो चुके हैं।

लोगों का ध्यान भगवन्नाम-स्मरण कराने के उद्देश्य से गीता प्रेस में एक स्थायी कर्मचारी स्थापना काल से ही नियुक्त है जो हाथ में “हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।।” की लिखित तख्ती लिए परिसर में दिन भर घूमते रहते हैं, उन्हें देखते ही ट्रस्टी हो या कर्मचारी तख्ती पर लिखी प्रार्थना को दोहराते हैं। यह कर्मचारी संस्था में काम करने हर व्यक्ति के पास दिन में कम से कम चार बार जाते हैं।

संस्था के प्रत्येक कर्मचारी कार्य शुरू होने से पहले 15 मिनट तक एक साथ भगवान की प्रार्थना करते हैं नारायण की धुन बजती है। गीता प्रेस के प्रबंधक व ट्रस्टी श्री बैजनाथ अग्रवाल बताते हैं कि ऐसा हर सम्भव प्रयास किया जाता है जिससे लोगों में भगवान का स्मरण बना रहे। भगवान याद रहेंगे तो आवरण शुद्ध बना रहेगा। इसी से समाज में ईमानदारी कर्तव्यपरायणता आयेगी और गीता प्रेस की स्थापना का मूल उद्देश्य भी फलीभूत होगा।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू:दक्षिण कश्मीर हिमालय पर्वत में स्थित पवित्र अमाननाथ गुफा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा पर अभी अंतिम निर्णय नहीं attacknews.in

श्रीनगर 14 जून । भले ही श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने अभी तक दक्षिण …

मुख्य न्यायाधीश ए वी रमन ने की भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना attacknews.in

तिरुमला, 11 जून । मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) ए.वी. रमन ने परिवार के सदस्यों के साथ …

अजमेर की सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में नजराना (चढ़ावा) को लेकर दरगाह कमेटी, अंजुमन सैयद जादगान एवं अंजुमन शेख जादगान के बीच विवाद गहराया,मामला पुलिस की चौखट तक पहुंचा attacknews.in

अजमेर 07 जून । राजस्थान में अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की …

ओडिशा में यास तूफान के कारण निलंबित जगनाथ यात्रा के तीन रथों के निर्माण कार्य को फिर से शुरु किया गया attacknews.in

  पुरी, 5 जून  । ओडिशा में यास तूफान के कारण निलंबित जगनाथ यात्रा के …

कन्नौज के मानीमऊ में गंगा का जलस्तर बढ़ने से रेती में दफन शव उतराकर बहने लगे,अभी भी दफनाये जा रहे हैं शव, देखने, रोकने और टोकने वाला कोई नहीं attacknews.in

कन्नौज 2 जून । उत्तर प्रदेश के कन्नौज के मानीमऊ में गंगा का जलस्तर बढ़ने …