गाजीपुर ,11 मार्च । उत्तर प्रदेश में गाजीपुर सदर कोतवाली इलाके में ढाबे पर जन्मदिन मनाने गए ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) की मामूली विवाद पर वहा मौजूद लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी,जबकि उसके बड़े भाई की हालत गंभीर है , इस मामले में पुलिस ने ढाबा मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक डा0 ओमप्रकाश सिंह यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार पद से सेवानिवृत्त गोराबाजार निवासी महेंद्र यादव का 26 वर्षीय पुत्र विजय यादव का बुधवार को जन्मदिन था। कल रात वह अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने के लिए कोतावली इलाके में तुलसीपुर स्थित कालिका ढ़ाबे पर गया था। उन्होंने बताया कि खाना खाते समय ढाबा मालिक और विजय यादव के बीच विवाद हो गया था और उसी दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई।
मारपीट में ग्राम विकास अधिकारी विजय यादव गंभीर रुप से घायल हो गया था, जिनकी वाराणसी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। इस घटना में विजय यादव का बड़ा भाई सोम यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया था,जिसका इलाज जारी है।
ढाबे के वेटर से किसी बात को लेकर विवाद के बाद आपस में मारपीट हो गई। इसमें विजय यादव और उसका बड़ा भाई सोम यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था।जिसके सेलिब्रेशन के लिए वह परिजनों व मित्रों के साथ नगर क्षेत्र के एक चर्चित कालिका ढाबा पर खाना खाने गए थे। जहां खाना सर्व करने को लेकर ढाबा कर्मियों से उनकी कुछ विवाद हो गया ।
इसके बाद ढाबा कर्मियों ने एक साथ मिलकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया जिसमें ग्राम विकास अधिकारी विजय यादव की मौत हो गई वहीं उनका बड़ा भाई सोम यादव गंभीर रूप से घायल है, जिसका ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज चल रहा है।