अहमदाबाद, एक फरवरी । गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राजकोट जिले के गोंडल क्षेत्र में मूंगफली के एक गोदाम में आग लगने की घटना के आज सीआईडी जांच के आदेश दिये।
इस घटना में गोदाम में रखी मूंगफली का बडा़ भंडार जलकर नष्ट हो गया था।
रूपाणी ने एक बयान में कहा कि राज्य सीआईडी-अपराध द्वारा की जाने वाली इस जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।attacknews.in
इस घटना के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया था। विपक्षी कांग्रेस ने दावा किया था कि षडयंत्र के तहत व्यापक भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए मूंगफली के भंडार में आग लगाई गई है। कांग्रेस का आरोप है कि किसानों से मूंगफली की खरीदारी में बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है।
सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मूंगफली के गोदाम में आग लगने की घटना की जांच सीआईडी-अपराध को सौंपने का निर्णय लिया है। जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।’’ attacknews.in
राजकोट में अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास किये जा रहे है। आग मंगलवार की शाम को लगी थी और गोदाम को अपनी चपेट में लिया था। गोदाम में राज्य सरकार द्वारा खरीदा गया मूंगफली का भंडार रखा था।
भाजपा सरकार द्वारा सीआईडी से जांच कराये जाने के निर्णय का विरोध करते हुए गुजरात कांग्रेस ने इस घटना की जांच उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश से कराने की मांग की।attacknews.in