उज्जैन 13 जून । उज्जैन स्थित मंगल ग्रह उत्पत्ति स्थान श्री मंगलनाथ मंदिर में फिल्म अभिनेता गोविंदा ने पूजन-अर्चन किया और समृद्धि व खुशहाली की कामना की ।
आज अपराह्न अभिनेता गोविंदा मंदिर पहुंचे और गर्भगृह में अभिषेक- पूजा में शामिल हुए ।
गोविंदा का उज्जैन और भगवान श्री महाकालेश्वर में अगाध श्रद्धा और आस्था है और अपने फिल्मी कॅरियर के शुरुआती दिनों से ही वह यहां पूजा अर्चना के लिए आते रहे हैं । इन दिनों गोविंदा अपने कॅरियर में सफलता के पायदान नहीं देख पा रहे हैं, इसी तारतम्य में उन्होंने भगवान मंगलनाथ की अर्चना की ।ऐसी मान्यता है कि, यहाँ विजयी संकल्प के साथ जो पूजा अर्चना की जाती हैं,वह सफल होती हैं ।
गोविंदा ने यहां पूजा के बाद सबको खुश रखने की कामना की । attacknews.in