बॉलीवुड हस्तियां और आपराधिक मामले
सलमान खान
दिसंबर 2015 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान को 2002 के मुंबई हिट एंड रन मामले में सारे आरोपों से मुक्त कर दिया. इससे पहले मई में मुंबई की अदालत ने सलमान खान को पांच साल जेल की सजा सुनाई थी. सलमान पर नशे की हालत में फुटपाथ पर सोए लोगों पर गाड़ी चढ़ा देने का आरोप था. एक्सीडेंट में एक आदमी मारा गया जबकि चार घायल हुए थे. हाईकोर्ट ने सलमान के खिलाफ सबूत नाकाफी बताए.
संजय दत्त
संजय दत्त गैरकानूनी ढंग से हथियार रखने की सजा काट रहे हैं. उन पर 1993 के मुंबई हमलों के दौरान हथियार रखने का दोषी साबित हुआ था. 2006 में उन्हें दोषी करार दिया गया था. संजय ने 18 महीने जेल में गुजारे और जमानत पर बाहर आ गए. मार्च 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त की सजा को जारी रखा लेकिन उनकी छह साल की सजा को घटा कर पांच साल कर दिया.
सैफ अली खान
सैफ को साल 2012 में जेल तब जाना पड़ा था जब उन्होंने असल जिंदगी में भी मारपीट कर दी. सैफ ने मुंबई के एक होटल में खाना खाने पहुंचे एक एनआरआई को घूंसा मारा. पीड़ित की नाक टूट गई. पीड़ित के मुताबिक उन्होंने सैफ से धीमी आवाज में बात करने को कहा था, जिस पर बॉलीवुड स्टार भड़क गए.
शाइनी आहूजा
2006 में अपनी पहली ही फिल्म के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड जीतने वाले शाइनी आहूजा के करियर पर इस मामले के साथ ही फुलस्टॉप लग गया. साल 2011 में शाइनी को अपने घर काम करने वाली महिला के बलात्कार के आरोप में 27 दिन जेल में रहना पड़ा. इसके बाद वह जमानत पर बाहर आए. बाद में महिला ने मामला वापस ले लिया लेकिन शाइनी का करियर दोबारा सीढ़ियां नहीं चढ़ पाया.
मधुर भंडारकर
महिलाओं पर आधारित विषयों पर चांदनी बार, सत्ता, पेज 3 और फैशन जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक मधुर भंडारकर भी जेल जा चुके हैं. उन पर अभिनेत्री बनने की इच्छुक एक लड़की ने बलात्कार का आरोप लगाया. लेकिन सबूतों के अभाव में भंडारकर को बरी कर दिया गया.
फरदीन खान
अभिनेता फिरोज कान के बेटे फरदीन खान की फिल्मों में शुरूआत कोई खास नहीं रही. साल 2001 में उन्हें कोकेन रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया. फरदीन के पुनर्सुधार कार्यक्रम के लिए तैयार हो जाने पर अदालती कार्रवाई बंद हो गई.attacknews.in