नयी दिल्ली/ अमरोहा, 02 सितंबर । भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा को लेकर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है और यदि वह 15 दिन के अंदर समर्पण नहीं करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शमी इस समय भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और वेस्टइंडीज के किंग्सटन में दूसरे टेस्ट मैच में खेल रहे हैं। शमी की पत्नी हसीन जहां ने पिछले साल उनपर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। शमी और उनके भाई हसीब अहमद के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पश्चिम बंगाल की अलीपुर अदालत ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शमी के खिलाफ गिरफ्तार वारंट जारी किया है और उन्हें 15 दिन के अंदर सरेंडर करने के लिए भी कहा है। शमी 15 दिनों के अंदर जमानत के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस वारंट के जारी होने से शमी की मुश्किलें बढ़ गयी हैं।
तेज गेंदबाज शमी ने 2019 के एकदिवसीय विश्वकप में भारत के सेमीफाइनल तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी। वह इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट में खेल रहे हैं। वह 70 वनडे में 131 विकेट और 42 टेस्ट मैच में 151 विकेट ले चुके हैं।
पत्नी हसीन जहां द्वारा घरेलू उत्पीड़ऩ का केस झेल रहे मोहम्मद शमी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वारंट में कहा गया है कि शमी 15 दिन के अंदर अदालत में पेश हों नहीं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि शमी पर घरेलू उत्पीड़ऩ के अलावा बेटी की परवरिश के लिए खर्चा न देने का भी केस चल रहा है। शमी के गिरफ्तारी वारंट जारी होने की खबर के बाद से उनके घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। उनके परिजन इस बाबत कुछ भी बताने से बचते नजर आए।