फर्रूखाबाद 13 जून । उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने कुकर्म करने के प्रयास में असफल रहने पर बालक की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रविवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में ग्राम अमेठी जदीद का निवासी अशफाक उर्फ शारिक उर्फ मिन्ने उर्फ बबलू आठ जून को लिंजीगंज फर्रूखाबाद बाजार से अयान उर्फ फतेह अली (10) काे बहला-फुसलाकर एक बाग में ले गया। जहां कुकर्म करने के प्रयास में असफल होने पर उसने अयान की रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी।
फर्रुखाबाद की इस घटना ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया,यहां चाचा ने ही भतीजे से कुकर्म करने की कोशिश की और असफल होने पर उसकी ईंट से कुचलकर हत्या कर दी।
पुलिस ने इस मामले का 72 घंटे में ही पर्दाफाश कर आरोपाी चाचा को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी ने पुलिस को दिए बयान में अपना गुनाह कबूल कर दिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने ही कुकर्म में असफल होने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या की थी।बीते 10 जून को शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमेठी जदीद निवासी यामीन का 10 वर्षीय बालक अयान उर्फ फतेह अली का शव बाग में लहुलुहान पड़ा मिला था।उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी।
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।इस बीच पुलिस नें कई संदिग्धों से पूछताछ की। सख्ती करने पर गांव के ही आरोपी असफाक उर्फ सारिक उर्फ मुन्ने उर्फ बबलू पुत्र बाबू अली ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
असफाक ने पुलिस को बताया कि वह लिंजीगंज बाजार से लौट रहा था तभी उसे अयान आता मिला। वह अयान को बहला-फुसला कर बाग ले गया और उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया,लेकिन वह असफल रहा,जिसके बाद आरोपी असफाक ने सिर पर ईंट मारकर और रस्सी से गला घोंटकर अयान को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने आरोपी को अमेठी जदीद मोड़ के निकट से गिरफ्तार किया।मृतक अयान आरोपी असफाक की मौसी के बेटे का पुत्र था।वह मृतक का रिश्ते में चाचा लग रहा था।
आरोपी को जब पुलिस ने गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया तो आरोपी कैमरे के सामने फूट फूट कर रोने लगा।उसने अपनी गलती को माननकर खुद को दोषी बताया।आरोपी हत्यारा चाचा ने शराब के नशे में होने के चलते इस घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपी को हत्या की धारा में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामले पर एसपी अशोक कुमार मीणा ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसने अपने गुनाह का इकबाल किया है।