छतरपुर (मध्यप्रदेश), छह मार्च । यहां से 65 किलोमीटर दूर भडार गाँव में कर्ज से परेशान एक किसान ने कल कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
लवकुशनगर थाना पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान रामकृपाल कुशवाहा (40) के रूप में की गई है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
लवकुशनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर एस पी शाक्यवार ने बताया कि आज सुबह उनके शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। यह आत्महत्या का मामला था। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को उनके परिजन को सौंप दिया गया है।
वहीं, रामकृपाल के पिता नाथूराम कुशवाहा ने बताया कि कल शाम उसके बेटे ने खेत पर बने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दो बीघा उसके नाम खेती थी और वह दूसरों की जमीन बटाई पर लेकर खेती करता था। पिछले कई सालों से खेती में हो रहे नुकसान और इस बार के सूखे के कारण वह ज्यादा परेशान रहने लगा था।
कुशवाह ने बताया कि मेरे बेटे ने गाँव के लोगों से डेढ़ लाख रूपये कर्ज ले रखा था, जिसे वह चुका नहीं पा रहा था। इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली।attacknews.in