रायसेन, 5 जून । मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बाड़ी तहसील के बाड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक पर एक युवती के परिजनों ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक सप्ताह पहले कोरोना होने पर एक युवती को उपचार के लिए जिले के बाड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था।
यहाँ उसकी तबीयत में सुधार नहीं होने पर स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक ने उसे उपचार के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेज दिया, जहाँ कल युवती की मौत हो गई।
इस मामले में युवती के परिजनों ने स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक राजा वसीम बख्शी पर आरोप लगाया है कि चिकित्सक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया है, जिससे युवती गर्भवती है।
परिजनाें ने कहा है कि युवती चिकित्सक के अस्पताल और घर में खाना बनाने का काम करती थी।
इस संबंध में बाड़ी थाना के नगर निरीक्षक सत्य प्रकाश सक्सेना ने बताया कि युवती के परिजनों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
परिजनों की मांग पर युवती का पोस्टमार्टम कराया गया है।
अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है।
इस प्रकरण की जांच की जा रही है।