Home / अपराध / विभिन्न विश्वविद्यालयों और अलग-अलग बोर्डों की फर्जी मार्कशीट बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश Attack News
इमेज

विभिन्न विश्वविद्यालयों और अलग-अलग बोर्डों की फर्जी मार्कशीट बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश Attack News

नईदिल्ली 28 मार्च। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो फर्जी मार्कशीट और सर्टिफिकेट बनाकर बेचता था। पुलिस ने इस संबंध में गिरोह के एक आरोपी को दबोचा है। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरियाणा स्थित भिवानी निवासी 23 वर्षीय कपिल गोयल के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी के पास से अलग-अलग बोर्ड व विश्वविद्यालयों की करीब तीन सौ से अधिक फर्जी मार्कशीट व सर्टिफिकेट बरामद किए हैं।

अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि 7 मार्च को सूचना मिली थी कि नकली मार्कशीट और प्रमाण पत्र तैयार करने वाले गिरोह का सदस्य कपिल गोयल आईएसबीटी के पास आने वाला है। सूचना के बाद फौरन एक टीम का गठन कर उसे इस बदमाश के पीछे लगाया गया। जैसे ही आईएसबीटी, रिंग रोड की ओर निकासी गेट के पास आरोपी कपिल पहुंचा, पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसकी कार से एक लैपटॉप बरामद हुआ, जिसकी मदद से कपिल फर्जी कागजात तैयार करता था।

कपिल से पूछताछ के बाद जनकपुरी स्थित इसके दफ्तर पर छापा मारकर भारी मात्रा में फर्जी कागजात व उसके तैयार करने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए गए।

आरोपी 7 से 10 हजार में लोगों को बेचता था मार्कशीट

पुलिस ने बताया कि आरोपी कपिल एक कागज (मार्कशीट या प्रमाण पत्र) बनाने के लिए 7 से 10 हजार रुपये लेता था। आरोपी के पास से बरामद हुए फर्जी मार्कशीट व प्रमाण पत्र में राजस्थान की सिंघानिया यूनिवर्सिटी, असम की यूनिवर्सिटी ऑफ गुवाहाटी, हिमाचल प्रदेश की मानव भारती यूनिवर्सिटी और यूपी व आंध्र प्रदेश बोर्ड के कागजात शामिल है।

व्हाट्सऐप पर लेता था मार्कशीट व सर्टिफिकेट के ऑर्डर

आरोपी कपिल ने बताया कि वह देशभर के कई कोचिंग सेंटर व एजेंट से व्हाट्सऐप के जरिये जुड़ा हुआ है। व्हाट्सऐप पर उससे कागजात की डिमांड की जाती थी, जिसके बाद आरोपी अपने खाते में रुपये डलवाकर कागजातों को तैयार कर देशभर में कोरियर के जरिये भेज दिया करता था।

5000 से ज्यादा बेच चुका है मार्कशीट व सर्टिफिकेट

आरोपी ने खुलासा किया है कि उसने अब तक करीब 5000 से अधिक लोगों के सर्टिफिकेट व मार्कशीट तैयार की है। आरोपी ने बताया कि उसने अपने फर्जीवाड़े से इकट्ठी की गई रकम से टाटा की निक्सोन एसयूवी गाड़ी खरीदी है। पुलिस अब कपिल से पूछताछ कर उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य जालसाजों के बारे में पता लगाने में जुटी है।

आरोपी ने बीकॉम तक की है पढ़ाई

पूछताछ के दौरान आरोपी कपिल ने बताया कि उसने एमडीयू यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया हुआ है। उसका बड़ा भाई हैप्पी पिछले काफी समय से यह गोरखधंधा कर रहा था। पढ़ाई के बाद वह अपने भाई के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा करने लगा।

2016 में हैप्पी को भिवानी पुलिस ने फर्जी मार्कशीट व प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद आरोपी हरियाणा से भागकर दिल्ली आ गया। यहां जनकपुरी के जनता टॉवर-2 में किराए का दफ्तर लेकर कपिल ने फर्जीवाड़ा करना शुरू कर दिया।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे