भोपाल, नौ मई ।भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कर्जमाफी के मुद्दे पर झूठ फैलाने और किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया ।
पूर्व मुख्यमंत्री ने बुधवार को एमपी में एक रैली में अपने दावे को लेकर गांधी पर प्रहार किया कि कर्ज माफी पाने वालों में उनका भाई भी शामिल है ।
उन्होंने कहा कि “यह एक षड्यंत्र है । मेरे भाई रोहित चौहान का एग्री लोन माफ कर दिया गया । राज्य सरकार के आदेश के अनुसार एक किसान को कर्जमाफी के लिए आवेदन जमा करने की जरूरत है ।
चौहान ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, जांच के बाद अगर आवेदन योग्य पाया जाता है तो लाभ बढ़ाया जाएगा ।
अपने पैतृक गांव जैत (सीहोर जिले में) में किसानों से संबंधित पंचायत के दस्तावेज दिखाते हुए चौहान ने कहा कि अभिलेखों से पता चलता है कि उनका भाई ऋण माफी योजना के लिए पात्र नहीं था ।
उन्होंने कहा कि “वह एक आयकर दाता है और यह (अभिलेखों में) लिखा है कि मेरे भाई रोहित भी कृषि ऋण माफी के लिए आवेदन नहीं भरा है,” ।
उन्होंने कहा, एक आयकरदाता या सरकारी कर्मचारी इस योजना का लाभार्थी नहीं हो सकता ।
“मुख्यमंत्री कमलनाथ मुझ पर इतने मेहरबान क्यों हैं?” उन्होंने चुटकी लेते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपनी कर्जमाफी के वादे पर ‘ अपनी नाकामी छिपाने ‘ की साजिश रची ।
चौहान ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस किसानों को कर्जमाफी का लाभ देने में विफल रही है ।
उन्होंने कहा, ‘ राज्य सरकार का पहला आदेश खुद ही झूठ को उजागर करता है, यह किसानों को धोखा दे रहा है, राहुल गांधी जी, कमल नाथजी, आपने किसानों से अपना वादा नहीं निभाया ।
मुख्यमंत्री ने दो लाख रुपये तक के अल्पकालिक फसल ऋण माफ करने के आदेश को मंजूरी दे दी है, जबकि कांग्रेस ने हर तरह के कर्ज को माफ करने का वादा किया है।
चौहान ने दो दिन पहले अपने आवास पर कांग्रेस नेताओं द्वारा सौंपे गए ऋण माफी से संबंधित दस्तावेजों का जिक्र करते हुए कहा, ‘ कमलनाथ ने जिन 21 लाख किसानों की सूची दी थी, उनमें कोई यूनीक ट्रांजैक्शन रेफरेंस (यूटीआर) नंबर नहीं था । यूटीआर संख्या (लेन-देन की सुविधा के लिए आवश्यक) के बिना कोई लेन-देन संभव नहीं है ।
उन्होंने कहा कि यह समझना मुश्किल है कि राज्य सरकार केवल 1,300 करोड़ रुपये का बजट आवंटन कर 40,000 करोड़ रुपये का कर्ज कैसे माफ करेगी ।
उन्होंने आरोप लगाया, “वे (कांग्रेस के नेता) नियमित रूप से झूठ बोल रहे हैं ।
गांधी ने बुधवार को चौहान पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि किसानों को कमलनाथ सरकार द्वारा घोषित कर्जमाफी का लाभ नहीं मिला है ।
अपनी बात सच साबित करने के लिए उन्होंने कहा कि चौहान के भाई कर्जमाफी पाने वालों में शामिल थे
गांधी ने कहा, “कमलनाथ जी, सबको बताइए कि शिवराज सिंह चौहान के रिश्तेदारों में से किसे कांग्रेस सरकार की कृषि ऋण माफी योजना से फायदा हुआ है ।
नाथ फिर गांधी के पास गए और माइक पर सभा को बताया-“शिवराज सिंह चौहान के भाई रोहित सिंह चौहान और उनके चाचा के बेटे निरंजन सिंह का कर्जा माफ हुआ है । और शिवराज का कहना है कि कोई कर्ज माफ नहीं किया गया है ।
इस पर गांधी ने कहा, ‘ सरकार के आंकड़ों और अभिलेखों में यह उल्लेख है कि उसके भाई का ऋण माफ कर दिया गया है । कमल नाथजी यदि चाहते हैं तो आप उन्हें इसकी एक फोटोकॉपी भेजें ।
पिछले साल एमपी विधानसभा चुनाव से पहले गांधी ने कर्जमाफी का वादा किया था और माना जा रहा है कि 15 साल के अंतराल के बाद राज्य में पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाई है ।
attacknews.in