इटावा मे पंचायत चुनाव में फर्जी आईडी बनाकर पत्नी के पक्ष मे मतदान कराने के आरोप में प्रधान पति को गिरफतार करके जेल भेजा attacknews.in

इटावा 25 मई । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मे पंचायत चुनाव के लिए फर्जी आईडी बनाकर अपनी पत्नी के पक्ष मे मतदान कराने के मामले मे एक नवनिर्वाचित प्रधान पति को गिरफतार करके जेल भेज दिया गया है ।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि प्रधान के चुनाव के दौरान फर्जी आईडी बनवाकर धोखाधड़ी करके अपने पक्ष में मतदान कराने के मामले में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मड़ौली शालिनी चौहान के पति निर्मल चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दोपहर बाद पुलिस ने निर्मल कोे कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

19 अप्रैल को हुए दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में मतदान के दिन मड़ौली ग्राम पंचायत के एक मतदान केंद्र पर तीन नाबालिग लड़के मतदान करने गए थे ।

शक होने पर पीठासीन अधिकारी ने तीनों को पकड़ लिया था।

पूछताछ में नाबालिग लड़कों ने निवर्तमान प्रधान के पक्ष में वोट करने के लिए आने की बात कही थी।

मामला आला अफसरों के पास पहुंचा तो पुलिस ने जांच की।

तत्कालीन थाना प्रभारी और वर्तमान में कोतवाली सदर प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने जांच में पाया था कि निवर्तमान प्रधान निर्मल चौहान ने अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए नाबालिग लड़कों की आईडी बनवाई थी।

इस मामले में तत्कालीन चौकी प्रभारी चिंतक कौशिक ने निर्मल चैहान के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज बनवाने व उनका प्रयोग करने व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।

मामले में लखना के ही एक जनसेवा केंद्र के संचालक को भी आरोपी बनाया गया था ।

इस मामले में मड़ौली के निर्वाचित प्रधान पति निर्मल चैहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

इस संदर्भ मे इटावा के जिला पंचायत राज अधिकारी यतींद्र सिंह का कहना है कि उनके स्तर पर इस प्रकरण की कोई जानकारी नही है ।