इटावा में पति के बाहर नौकरी करने वाली पत्नी से रात में मिलने आएं युवक को परिवार वालों ने पीट-पीटकर मार डाला,जलाने ही वाले थे कि रहस्य उजागर हो गया attacknews.in

इटावा 12 जून । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चैबिया इलाके मे गोपालपुर अगूपुर गांव मे महिला से मिलने आये युवक को घर वालो ने बंधक बना कर पीट पीट मौत के घाट उतार दिया ।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने आज यहां कहा कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

हत्या को लेकर कई तरह की बाते कही जा रही है ।

महिला के घर वाले तो हत्या के शिकार हुए युवक को जलाने जा रहे थे लेकिन गांववालो के जग जाने के कारण ऐसा करने के बजाय शव छोड कर फरार हो गये ।

इस वारदात से इलाके मे सनसनी फैल गई है ।

हत्या की वारदात की जानकारी मिलने के बाद मौके ए वारदात पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह और सैफई के पुलिस उपाधीक्षक साधुराम पहुंच गये है जो पूरे मामले की जांव करने मे जुटे हुए है ।

मरने वाले की पहचान अनिल कुमार यादव के रूप में हुई है ।

अनिल कुमार यादव, लता नाम की महिला से मिलने के लिए आया हुआ था ।

महिला का पति नरेंद्र यादव सूरत मे किसी कारखाने मे काम करता है ।

महिला का जेठ अशोक भी भिवाडी मे काम करता है लेकिन देर रात महिला के अन्य परिजनो ने अनिल को लता के घर पर देख कर उसको पकड कर पीटना शुरू कर दिया ।

पुलिस ने लता और उसके ससुर किशन गोपाल यादव को हिरासत मे ले लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है ।

पुलिस हिरासत मे ली गई महिला लता अनिल के साथ किसी भी तरह से अनैतिक संबधो से फिलहाल साफ इंकार कर रही है ।

रात 11 बजे के आसपास की घटना बताई जा रही है।

मौत के घाट उतारे जाने के बाद सबूत नष्ट करने के इरादे से शव को जलाने की थी तैयारी लेकिन आरोपी शव का जला नही पाये ।

वारदात को अंजाम दे आरोपी घर को बंद कर फरार हो गये है ।