औरैया/इटावा , 07 जून । उत्तर प्रदेश की इटावा जिला जेल से रिहाई के बाद हूटर रैली निकालने वाले गैंगस्टर सपा नेता धर्मेंद्र यादव पर 25000 का इनाम घोषित किया गया है ।
एसएसपी डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि फरार मुख्य गैंगस्टर सपा नेता धर्मेन्द्र यादव की गिरफ्तारी पर 25000 रूपये इनाम घोषित किया गया है। आज दिन मे धर्मेद्र यादव के आत्मसमर्पण करने की सूचना मिलने के बाद अदालत परिसर मे हाईएर्लट बना रहा लेकिन आत्मसमर्पण करने के लिए नही आया।
इधर उत्तर प्रदेश के इटावा में गैंगस्टर व अन्य आपराधिक मामलों में निरूद्ध धर्मेन्द्र यादव द्वारा जमानत पर जेल से छूटने के बाद कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए कारों के काफिले के साथ निकाली गयी रैली की जांच की आंच औरैया तक पहुंच गई है और पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने मामले में लापरवाही बरतने के दोषी एक दरोगा व अभिसूचना इकाई के उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव उमरसाना निवासी धर्मेन्द्र यादव गैंगस्टर व अन्य आपराधिक मामलों में जनपद कारागार इटावा में निरुद्ध था । उसने 05 जून को जमानत पर छूटने के बाद इटावा में जुलूस के रुप में रैली निकाली गई थी। जुलूस में औरैया से भी गाड़ियां सम्मिलित हुई थी। जिस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल द्वारा जांच की गई। जिसमें पाया गया कि जिले से जाने वाली गाड़ियां चौकी अनन्तराम क्षेत्र में एकत्रित हुई थी तथा वहां से काफिले के रुप में निकली थी।
इटावा,से खबर है कि, उत्तर प्रदेश के इटावा में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता धर्मेंद्र यादव की हूटर रैली निकालने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए इटावा के पुलिस उपाधीक्षक को पदमुक्त कर करते हुए सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
श्री सिंह ने आज यहां इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि चार जून को इटावा जेल से रिहा हुये गैंगस्टर सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने पांच जून को इटावा जेल के बाहर से बड़ी संख्या में वाहनों के साथ हूटर रैली निकालने पर इटावा पुलिस ने अब तक एक थाना प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबत करते हुए पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह को हटा दिया।
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक (सिटी) प्रशांत कुमार की रिपोर्ट के आधार पर की गई है।
उन्होंने कहा कि सीओ इटावा राजीव प्रताप सिंह प्रमुख रूप से पुलिस का पर्यवेक्षण में नाकाम रहने पर पद मुक्त कर दिया गया जब कि एसएसपी ने गैंगस्टर सपा नेता धर्मेद्र यादव की हूटर रैली के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश पांडे, स्थानीय अभिसूचना इकाई के प्रभारी निरीक्षक पुनीत कुमार शमार्, जेल चौकी प्रभारी भानु प्रताप सिंह, बकेवर थाने की महेवा चौकी प्रभारी विष्णु कांत तिवारी, यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल योगेश कुमार, कान्स्टेबल अजय कुमार और कांस्टेबल बृजपाल सिंह ट्रैफिक पुलिस को एसपी सिटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि इस पूरे प्रकरण को लेकर रविवार को ही पुलिस ने 34 लोगों को गिरफ्तार किया जो कहीं न कहीं धर्मेंद्र यादव की हूटर रैली में शामिल थे। इसके अलावा 24 वाहन भी जब्त किए। पुलिस इस मामले में धमेर्न्द्र यादव समेत अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।