ग्वालियर, 19 मार्च । मध्यप्रदेश के ग्वालियर नगर निगर के एक जोनल अधिकारी को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) द्वारा रिश्वत लेते पकडे जाने के बाद उनके घर पर सर्चिंग की कार्रवाई की, जिसमें अभी तक की कार्रवाई में तीन लाख रुपए से अधिक की नगदी सोने चॉदी के जेवर सहित अन्य सामग्री जब्त की गयी है।
पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू अमित सिंह ने बताया कि रिश्वत लेते पकडे गये मनीष कन्नौजिया के घर पर सर्चिंग की कार्रवाई की गयी, जिसमें अब तक कार्रवाई में घर से 3 लाख 32 हजार 600 रूपये नगद, लगभग छह तोला सोने के जेवर, चांदी के जेवरात, एक प्लाट की रजिस्ट्री, एलआईसी की पॉलिसियां, भारतीय स्टेट बैंक के तीन खाते, एटीएम कार्ड पंजाब नेशनल बैंक के दो खातों की जानकारी मिली है।
ईओडब्ल्यू टीम ने जोनल आफीसर और टाइमकीपर को सुबह पकड़ा था रिश्वत लेते
ग्वालियर में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने आज नगर निगम के एक जोनल आफीसर और उसके सहायक को पचास हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा ।
ईओडब्ल्यू पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के अनुसार नगर निगम के जोनल आफीसर मनीष कन्नौजिया और उसके सहायक टाइम कीपर इंदर सिंह को 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। आरोपी मनीष ने प्लाटिंग का काम करने वाले फरियादी अनूप कुशवाह से 3 लाख रूपये की रिश्वत मांगी थी। यह रिश्वत भटकेडी ग्राम में एक प्लांटिंग के मामले का निबटारा करने के एवज में मांगी गई थी।
सूत्रों के अनुसार जोनल आफीसर मनीष फरियादी अनूप को निबटारा करने के लिये परेशान कर रहे थे।जब आज रिश्वत की पहली किश्त 50 हजार रूपये देने अनूप उनके शारदा विहार कार्यालय पहुंचा तो ईओडब्ल्यू की टीम ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड लिया।
दोनों अफसरों से पूछताछ हो रही है।आरोपी अधिकारियों के यहां अनुपातहीन संपत्ति की भी जांच की जायेगी।
नगर निगम के जोनल अफसर मनीष कन्नौजिया ने ये रिश्वत विक्की फैक्ट्री के समीप बनी अवैध कॉलोनी की जमीन पर बने मकानों को तोड़ने की कार्यवाही के एवज में मांगी थी।
ईओडब्ल्यू के अनुसार विक्की फैक्ट्री के पास बनी अवैध कॉलोनी में बने मकानों को तोड़ने के लिए निगम ने रहवासियों को नोटिस दिए थे। इस कार्यवाही को रुकवाने के लिए मनीष कन्नौजिया ने पैसे मांगे। उन्होंने फरियादी अनूप कुशवाह से 3 लाख रूपये की रिश्वत मांगी थी।हालांकि बाद में मामला सुलटाने का सौदा 2 लाख रूपये में तय हुआ। इसके बाद अफसर कन्नौजिया फरियादी को लगातार परेशान कर रहे थे। जिसके बाद फरियादी कुशवाह ईओडब्ल्यू में शिकायत की।
फरियादी अनूप कुशवाह आज जब रिश्वत की पहली क़िस्त 50 हजार रूपये देने पंहुचा। उसी समय निरीक्षक यशवंत गोयल के नेतृत्व में ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। ।
ईओडब्ल्यू एसपी अमित सिंह के निर्देशन में नगर निगम में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। ये कार्रवाई जोनल अफसर के शारदा विहार स्थित कार्यालय में हुई। इस मामले में उनके सहायक इंद्र सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। ईओडब्ल्यू एसपी अमित सिंह ने बताया की कार्रवाई अभी जारी है।