चेन्नई, 15 जनवरी । मक्कल नीधि मईयम प्रमुख अभिनेता कमल हासन ने शुक्रवार को बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने उनकी पार्टी को ‘टॉर्च’ चुनाव चिन्ह दिया है।
ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, ‘‘हमें तमिलनाडु में सभी 234 सीटों पर चुनाव चिन्ह टॉर्च मिला है।’’
राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।
पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव भी ‘टॉर्च’ चिन्ह पर लड़ी थी और उसे 3.77 प्रतिशत वोट मिले थे।