मथुरा 15 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के मथुरा में पिछले दिनों हाथरस जाते समय गिरफ्तार किए गये पॉपुलर फ्रंड ऑफ इंडिया (पीएफआई) के चार सदस्यों से प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) की टीम ने पांच घंटे से अधिक पूछताछ की।
मथुरा के हाई वे क्षेत्र में रतनलाल फूल कटोरी स्कूल में बनाई गई अस्थाई जेल में ईडी की टीम ने राष्ट्रद्रोही गतिविधियों को संचालित करने के लिए विदेशों से धन लेने जैसे गंभीर आरोप हैं।
इन लोगों को हाथरस जाते समय रास्ते में गिरफ्तार किया गया था, जहां 19 वर्षीय दलित लड़की से कथित सामूहिक बलात्कार हुआ था। लड़की की बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी।
अधिकारी ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को ईडी को संदिग्धों से पूछताछ करने की इजाजत दे दी थी।
अधिकारी ने बताया कि ईडी की टीम ने उनसे हाईवे थाने की अस्थायी जेल में पूछताछ की।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान केरल के मलप्पुरम के सिद्दीकी कप्पन, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के अतीक-उर-रहमान, बहराइच के मसूद अहमद और रामपुर के आलम के तौर पर हुई है।
केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नालिस्ट ने कहा है कि सिद्दीकी कप्पन दिल्ली में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं जो कई मलयालम मीडिया संस्थाओं के लिए काम करते हैं।