Home / खेलकूद / दुबई से एकतरफा अंदाज में भारत ने एशिया कप के आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से पीट दिया attacknews.in
रोहित शर्मा

दुबई से एकतरफा अंदाज में भारत ने एशिया कप के आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से पीट दिया attacknews.in

दुबई, 19 सितम्बर । तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (15 रन पर तीन विकेट) और पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर केदार जाधव (23 रन पर तीन विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी के बाद कप्तान रोहित शर्मा (52) के विस्फोटक अर्धशतक से भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए के आखिरी लीग मैच में बुधवार को एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से पीट कर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का बदला चुका लिया।

भारत ने पाकिस्तान को 43.1 ओवर में मात्र 162 रन पर ढेर करने के बाद 29 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। दोनों टीमें जून 2017 में इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ने के एक साल से अधिक समय के बाद आमने-सामने थीं और भारतीय टीम ने उस हार का बखूबी बदला चुका लिया। भारत की यह लगातार दूसरी जीत है लेकिन भारत को इस जीत से संतुष्ट नहीं होना होगा क्योंकि अगले रविवार को दोनों टीमों का सुपर-4 में मुकाबला होना है।

भारत को कल हांगकांग पर 26 रन से जीत हासिल करने में संघर्ष करना पड़ा था लेकिन आज उसने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर पाकिस्तान को संभलने का कोई मौका नहीं दिया।

कप्तान रोहित और पिछले मैच में 127 रन बनाने वाले शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में 13.1 ओवर में 86 रन ठोक डाले। हिटमैन रोहित ने धुआंधार पारी खेली और मात्र 39 गेंदों पर 52 रन में छह चौके और तीन छक्के ठोके। लेग स्पिनर शादाब खान ने शानदार गुगली से रोहित को बोल्ड किया।

शिखर जब अपने अर्धशतक से मात्र चार रन दूर थे कि फहीम अशरफ का शिकार बन गए। शिखर ने 54 गेंदों पर 46 रन की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। भारत का दूसरा विकेट 104 के स्कोर पर गिरा। अंबाटी रायुडू और दिनेश कार्तिक ने फिर आसानी से खेलते हुए भारत को ओवर में जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। रायुडू ने नाबाद 31 रन और कार्तिक ने नाबाद 31 रन बनाये।

भारत को सुपर-4 में पाकिस्तान, बंगलादेश और अफगानिस्तान से खेलना है। भारत का शुक्रवार को बंगलादेश, रविवार को पाकिस्तान और मंगलवार को अफगानिस्तान से मुकाबला होना है। भारत के ये तीनों मैच दुबई में होंगे।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश के सभी खेल अलंकरण पुरस्कारों के आवदेन की तिथि बढ़ी,आवेदन 15 जून तक आमंत्रित attacknews.in

  भोपाल,27 मई ।मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग ने विक्रम, एकलव्‍य, विश्‍वामित्र, प्रभाष …

सात राज्यों में 143 खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी भारत सरकार;महाराष्ट्र, मिजोरम, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में स्थापित होने वाले प्रत्येक केंद्र में किसी एक खेल की सुविधा उपलब्ध होगी attacknews.in

नयी दिल्ली, 25 मई । खेल मंत्रालय ने जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के …

कोरोना के आगे आईपीएल भी पस्त :बायो बबल में भी कई मामले आने के बाद लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित,बाकी मैच कब होंगे,पता नहीं? attacknews.in

नयी दिल्ली, चार मई । जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में कोविड-19 के कई मामले …

आस्ट्रेलिया की गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म,टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने ॠषभ पंत ने महेन्द्र सिंह धोनी का रिकार्ड तोड़ा attacknews.in

ब्रिसबेन, 19 जनवरी ।आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में भारत की जीत …

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम नस्लभेद का शिकार: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज को दर्शकों की भीड़ ने ‘ब्राउन डॉग’, ‘बिग मंकी’ कहा,2007-08 में हुए दौरे के ‘मंकीगेट’ प्रकरण की याद ताजा हो गयी attacknews.in

नयी दिल्ली/ सिडनी/ दुबई , 10 जनवरी । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने …