Home / राजनीति / प्रवीण तोगड़िया बोले:राजस्थान पुलिस का काफिला मेरा एनकाउन्टर करने आया था Attack News

प्रवीण तोगड़िया बोले:राजस्थान पुलिस का काफिला मेरा एनकाउन्टर करने आया था Attack News

अहमदाबाद 16 जनवरी। सोमवार को गायब हुए विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया मीडिया के सामने आए. करीब 11 घंटे तक गायब रहने के बाद तोगड़िया सोमवार देर शाम बेहोश हालत में मिले थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे एनकाउंटर की साजिश हो रही है, मेरी आवाज को दबाया जा रहा है. तोगड़िया ने कहा कि मैं किसी से डर नहीं रहा हूं, लेकिन मुझे डराने की कोशिश हो रही है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ देर बाद गुजरात के पूर्व डीजीपी डी. जी. वंजारा भी प्रवीण तोगड़िया से मिलने पहुंचे हैं. इसके बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी तोगड़िया से मिलने पहुंचे .attacknews.in

वीएचपी प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि कुछ समय से मेरी आवाज दबाने का प्रयास होता रहा, मैं हिंदू एकता के लिए प्रयास करता रहा. कई वर्षों से हिंदुओं की जो आवाज थी, राम मंदिर-गोहत्या का कानून, कश्मीरी हिंदूओं को बसाने की मांग की.प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रवीण तोगड़िया काफी भावुक हो गए.

तोगड़िया ने कहा कि मेरे विरुद्ध कानून भंग के केस लगाए गए हैं, मुझे डराने की कोशिश की जा रही है. मकर संक्रांति के दिन राजस्थान पुलिस का काफिला मुझे गिरफ्तार करने के लिए आया था, यह हिंदुओं की मेरी आवाज दबाने का हिस्सा है.

उन्होंने कहा कि मैंने 10 हजार डॉक्टरों को तैयार किया, लेकिन सेंट्रल आईबी ने उन्हें भी डराने की कोशिश की. कल मैं मुंबई में भैयाजी जोशी के साथ कार्यक्रम कर रहा था, मैंने पुलिस को ढाई बजे आने को कहा पर सुबह पूजा कर रहा था तभी एक व्यक्ति आया तो कहा कि मेरा एनकाउंटर करने की बात हो रही है.attacknews.in

उन्होंने बताया कि जब मैंने अपने कमरे से बाहर देखा तो दो पुलिस वाले खड़े थे, मुझे लगा कि कुछ दुर्घटना हुई जो होगा तो होगा पर पूरे देश में जो परिस्थित खड़ी होगी वो ठीक नहीं होगा. तोगड़िया बोले कि फिर मैं वही कपड़े में पैसा का पॉकेट लेकर निकला था, नीचा उतरा ऑटो रिक्शा रोकी फिर जो कार्यकर्ता खड़े थे उनके साथ निकल गया.

तोगड़िया बोले कि मैंने रास्ते में ही राजस्थान के सीएम, गृह मंत्री की ओर से संपर्क करवाया. लेकिन दोनों ने बताया कि ये झूठ है उसके बाद ही मैंने अपना फोन बंद कर दिया था ताकि मेरा फोन ट्रेस ना हो सके.attacknews.in

प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि पूछताछ पर पता चला कि वे अरेस्ट वारंट लेकर आए हैं. राजस्थान में वकील से संपर्क कर हाईकोर्ट में वारंट कैंसल की मांग की. मैं जयपुर जाकर कार्यकर्ताओं के साथ कोर्ट में जा रहा था. रास्ते में कुछ गड़बड़ हुआ और बीमार हो गया.

तोगड़िया बोले कि डॉक्टर कह रहा है कि लंबे समय से बेहोशी के कारण पल्स अनियमित है. जब डॉक्टर अमुमित देंगे, जयपुर जाकर न्यायालय के सामने जाकर आत्मसमपर्ण करूंगा. मेरी गुजरात और राजस्थान पुलिस से शिकायत नहीं है. गुजरात पुलिस से सिर्फ यह कहना है कि मेरे रूम का सर्च वारंट क्यों करने जा रहे थे, क्या मैं क्रिमिनल हूं क्या?

रोते हुए तोगड़िया ने कहा कि मेरे पास सिर्फ तीन संपत्ति है. एक भगवान का बैग, एक कपड़े की और एक पुस्तक की. इसलिए मैं क्राइम ब्रांच को प्रार्थना करूंगा, आप सब हमारे हैं. राजनीतिक दबाव में आने का काम न करो. मैं कानून का पालन कर कोर्ट जाऊंगा, जीवन रहे या नहीं रहे. राम मंदिर, गौ रक्षा और किसान युवाओं के लिए अकेला लड़ना पड़े तो लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि मेरी पास संपति, सत्ता नहीं है, मेरी आवाज दबाने का प्रयास न हो.

बता दें कि तोगड़िया सोमवार सुबह से ही लापता थे, करीब 11 घंटे बाद वह अचेत अवस्था में मिले थे. उन्हें चंद्रमणि अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

गौरतलब है कि सोमवार सुबह जैसे ही तोगड़िया के गायब होने की खबर उड़ी तो एक तरह से हड़कंप मच गया. उनके समर्थक गुस्से में आ गए और कई जगह प्रदर्शन भी किया. तोगड़िया को राजस्थान या गुजरात पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करने की खबर से अहमदाबाद में हंगामा भी हुआ था.attacknews.in

पत्रकार वार्ता के कुछ देर बाद ही पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि तोगडिय़ा के खिलाफ साजिश रची जा रही है।

हार्दिक पटेल ने कहा कि यह साजिश पीएम मोदी और अमित शाह रच रहे हैं। हार्दिक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोधवाडिय़ा ने भी तोगडिय़ा से मुलाकात की। इससे पहले हार्दिक पटेल ने तोगडिय़ा के लापता होने के बाद कई ट्वीट करके उनका समर्थन किया था।

हार्दिक ने अपने पहले ट्वीट में कहा, जेड सिक्यॉरिटी होने के बावजूद भी प्रवीण तोगडिय़ा जी गायब हो जाते हैं। सोचने की बात है कि आम आदमी का क्या हो सकता है। प्रवीण तोगडिय़ा जी ने पहले भी कहा था कि उनकी जान को खतरा है।attacknews.in

हार्दिक ने दूसरे ट्वीट में कहा मनमोहन सिंह जी के सरकार में प्रवीण तोगडिय़ा जी अगर लापता हो जाते, तो बीजेपी पूरे देश में हिंसा कर देती। भक्तों को जो बोलना है वे बोल सकते है, क्योंकि इस मुद्दे पर अगर नहीं बोले तो साहब तनख्वाह नहीं देंगे।

तोगडिय़ा से मुलाकात के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोधवाडिय़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा, तोगडिय़ा बीजेपी से करीबी से जुड़े रहे हैं। वह बीजेपी की हरकतों को जानते हैं। राजस्थान पुलिस पहले भी कई फर्जी एनकाउंटर कर चुकी है। इसी तरह से पहले भी कई लोगों की फर्जी एनकाउंटर में हत्या हो चुकी है। इसकी जांच होनी चाहिए। बीजेपी में अपने विरोधियों को हटाने के लिए अंदरुनी दंगल चल रहा है। अगर जांच होगी तो इस पर रोक लगेगी।

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भारत सोलंकी ने कहा आप जानते हैं कि बीजेपी में क्या हुआ है। गुजरात में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गई है। प्रवीण तोगडिय़ा के आरोपों की जांच होनी चाहिए।

प्रवीण तोगड़िया के खिलाफ जारी हुआ था वारंट

11 जनवरी को प्रवीण तोगड़िया के खिलाफ एक पुराने मामले में राजस्थान पुलिस समन देने गई थी. तोगड़िया अपने घर पर नहीं मिले, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उनके लापता होने की बात कही और जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का आरोप था कि उन्हें बिना बताए हिरासत में ले लिया गया है. रात में तोगड़िया के मिलने के बाद प्रदर्शन शांत हुआ.

प्रवीण तोगड़िया का इतिहास जान लीजिए

प्रवीण तोगड़िया गुजरात के अमरेली जिले से आते हैं

कट्टर हिंदूत्व के समर्थक प्रवीण तोगड़िया पेशे से डॉक्टर हैं और मशहूर कैंसर सर्जन भी हैं.

तोगड़िया का मानना है कि वो हिंदुत्व समर्थक हैं लेकिन पेशे में वो हर धर्म के मरीजों को एक ही नजर से देखते हैं

साल 1979 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों का मुख्य मार्गदर्शक केवल 22 साल की उम्र में चुने गए.attacknews.in

पढ़ाई में अव्वल रहे, RSS से जुड़े रहने, कई सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने के बावजूद उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की.

2015 में तोगड़िया ने दो बच्चे पैदा करने को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि देश में 2 बच्चे रखने के नियम को अनिवार्य बना देना चाहिए और जो दो से ज्यादा बच्चे करेगा उसे सजा दी जानी चाहिए.attacknews.in

2014 में तोगड़िया ने कहा था कि वो देश में हिंदुओं की संख्या बढ़ाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा था, हम इस देश में हिंदुओं की संख्या बढ़ाकर 100 फीसदी कर देंगे.`attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे