इंदौर 12 फरवरी । डीपीएस स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल सुदर्शन सोनार को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीपीएस हादसे के बाद मृत बच्चों के परिजन और अन्य बच्चों के परिजन लगातार विरोध जताते हुए तत्कालीन प्रिंसिपल को पूरी घटना के लिए जिम्मेदार बताते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
परिजनों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव भी किया। इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व प्रिंसिपल सुदर्शन सोनार को स्कूल कैम्पस से हिरासत में लिया। कोर्ट ने सोनार को 22 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल कार्रवाई के लिए सोनार को विजयनगर थाने में रखा गया है जहां सीएसपी जयंत राठौर की देखरेख में पूरी कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दें कि घटना के 44 दिन बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए सोनार को गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई पर इसलिए भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि घटना के इतने दिन बाद पुलिस ने सीबीएसई की गाइडलाइन के उल्लंघन करने का दोषी मानते हुए सोनार के खिलाफ धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया गया। फिलहाल सोनार को कोर्ट में पेश किया गया है।
आपको बता दें कि डीपीएस बस हादसे में 4 बच्चों सहित 5 लोगों की जान गई थी और 10 बच्चे घायल हुए थे। इसके बाद से स्कूली बच्चों के परिजन लगातार स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई के लिए धरना, प्रदर्शन, विरोध कर रहे थे। कई बार ये परिजन जनसुनवाई में भी पहुंचे थे। परिजनों का कहना था कि इस घटना में जब स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य की लापरवाही साफ नजर आ रही है तो ऐसे में प्रशासन ने अब तक इनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। परिजन सीधे तौर पर तत्कालीन प्रिंसिपल सुदर्शन सोनार की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे।
फिलहाल सोनार को धारा 188 के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 22 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए गए।attacknews.in