भोपाल 10 अक्टूबर । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्जविजय सिंह नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैं। जिसके तहत उन्हें बनखेड़ी से इसरपुर जाना था, पर बीच में एक बरसाती नदी ने उनका रास्ता रोक लिया। लेकिन ग्रामीणों ने नदी पर रेत की बोरियां डाल दिग्विजय को नदी पार कराई।
दरअसल, दिग्विजय अपनी पत्नी अमृता सिंह के साथ बनखेड़ी से इसरपुर नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैं, पर रास्ते में ही एक बरसाती नदी में पानी ज्यादा होने से परिक्रमा रुक गई। ऐसे में दिग्विजय को मुश्किल में फंसे देख ग्रामीण आगे आए और नदी में रेत की बोरियों से एक पुल बनाया, जिसके जरिए दिग्विजय ने आगे की यात्रा शुरू की। नदी पार करने के बाद दिग्विजय ने ग्रामीणों से मदद का कारण पूछा, तो ग्रामीणों ने इसे अपना कर्तव्य बताया, जिसे सुनकर दिग्विजय भावुक हो गए और उन्होंने ग्रामीणों को धन्यवाद दिया।
ग्रामीणों की मदद के बाद दिग्विजय ने नदी तो पार कर ली, लेकिन आगे भारी बरसात होने के कारण आगे नहीं बढ़ पाए। उन्होंने इसरपुर गांव में ही ग्रामीणों के बीच रात बिताई।
https://attacknews.in/digvijay singh-narmada yatra/