भोपाल 20 अक्टूबर। मां नर्मदा की 6 महीने और 3300 किलोमीटर लंबी परिक्रमा पर निकले दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता सिंह हर त्योहार परिक्रमा पथ में पड़ने वाले गांवों में ही मना रहे हैं। लिहाजा दीपावली का त्योहार भी दोनों ने बाबा बजरंगदास के आश्रम में मनाया।
कांग्रेस महासचिव और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पत्नी अमृता सिंह के साथ बाबा बजरंगदास के आश्रम में दीपों के उत्सव दीपावली का त्यौहार मनाया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक और श्रद्धालु मौजूद रहे।
मां रेवा के दक्षिण तट पर चिचोट खेड़ा नामक स्थान पर बाबा बजरंग दास ने पर्णकुटी स्थापित कर मां नर्मदा की तपस्या शुरू की थी। इसी कुटिया में 13 फरवरी 1979 को 108 वर्ष की अवस्था में बाबा बजरंग दास ने महासमाधि ली थी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक बाबा के चमत्कार और औषधियों ने इलाके के कई लोगों को नया जीवनदान दिया था। बाबा की तपोस्थली चिचोट कुटी में दीपावली मनाने को दिग्विजय ने अपना सौभाग्य बताया।