देवास (मध्यप्रदेश), 28 मई । शहर के पुलिस लाइन स्थित अजाक थाने में तैनात 60 वर्षीय एक प्रधान आरक्षक ने थाने की दूसरी मंजिल के कमरे में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे देवास जिले के पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह ने बताया, ‘‘आज सुबह प्रधान आरक्षक गजेन्द्रसिंह भदौरिया का शव थाने की दूसरी मंजिल के कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। उसका शव सीलिंग फैन के हुक से रस्सी से लटका था। वह पुष्पकुंज कालोनी, इटावा के रहने वाले थे।’’
उन्होंने बताया कि भदौरिया रात्रिकालीन ड्यूटी पर अकेले ही थाने में तैनात थे।
सिंह ने बताया कि भदौरिया के रिलिवर द्वारा थाने पर पहुंचकर आज सुबह उन्हें फोन लगाया गया, थाने की दूसरी मंजिल के कमरे में आवाज लगाई गई, लेकिन कोई हलचल नहीं होने पर अंदर देखा तो पाया कि भदौरिया फांसी पर झूल रहे थे। जिस पर तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया।
उन्होंने कहा कि प्रधान आरक्षक द्वारा फांसी लगाने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
सिंह ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है।attacknews.in