कोरबा, दो जुलाई । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने डिप्टी रेंजर को गिरफ्तार कर लिया है।
बलरामपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि पुलिस ने जिले के चलगली वन परिक्षेत्र में पदस्थ डिप्टी रेंजर को फारेस्ट गेस्ट हाउस में एक किशोरी से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया वन परिक्षेत्र चलगली के जंगल में 26 जून को पौधारोपण के लिए गड्डा खुदाई का कार्य कराया गया था। मजदूरों में एक आदिवासी किशोरी भी थी। मजदूरों को काम करने के दौरान शाम होने पर डिप्टी रेंजर ओम प्रकाश तिवारी (50) ने उन्हें रात में घर नहीं जाने की सलाह दी और गेस्ट हाउस में ही रुकने के लिए कहा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान तिवारी भी घर नहीं गया और गेस्ट हाउस में ही रूक गया। जब मजदूर सो गए तब तिवारी ने किशोरी के हाथ पैर बांध दिये और उससे छेड़छाड़ करने लगा। जब किशोरी ने शोर मचाया तब अन्य मजदूर वहां एकत्र हो गए।
बाद में 30 जून को पीड़ित किशोरी के परिजनों ने मामले की शिकायत चलगली थाने में की। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर एक जुलाई को तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में बलरामपुर के वन मंडल अधिकारी विवेकानंद झा ने बताया कि विभाग द्वारा भी इस मामले की जांच की जाएगी।attacknews.in