दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए ‘टूलकिट’ बनाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की attacknews.in

नयी दिल्ली, 04 फरवरी । दिल्ली पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन की आड़ में देश को बदनाम करने की ‘अंतरराष्ट्रीय साजिश’ की जांच के तहत महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आंदोलन को समर्थन देने के लिए ‘टूलकिट’ बनाने वालों के खिलाफ गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की।

दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त प्रवीर रंजन ने कहा कि प्राथमिकी आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत ‘आपराधिक साजिश’ और ‘विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देने’ के प्रयास के तहत मामले दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को राजधानी में हुई हिंसा की योजना के बारे में सोशल मीडिया पर साझा किए गए टूलकिट में बताया गया है।