नईदिल्ली 24 जून। दिल्ली कैंट में मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या में पुलिस ने मेजर निखिल हांडा को रविवार को मेरठ से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी निखिल हांडा मेजर अमित द्विवेदी का दोस्त है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
दिल्ली पुलिस का दावा है कि आरोपी निखिल हांडा शैलजा से शादी करना चाहता था लेकिन वह पति को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी। इसी बात को लेकर शनिवार दोपहर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और निखिल ने कार में ही चाकू से शैलजा की गला रेतकर हत्या कर दी थी।
वारदात को अंजाम देने के बाद निखिल फरार हो गया और छुपने के लिए मेरठ के दौराला में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां पहुंच गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
तीन वर्षों से संबंध
पुलिस उपायुक्त विजय कुमार के अनुसार शैलजा के पति मेजर अमित द्विवेदी और मेजर निखिल हांडा नागालैंड के दीमापुर में तैनात थे। वर्ष 2015 में अमित ने ही शैलजा की निखिल से मुलाकात कराई थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई। पिछले तीन वर्षों से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे।
शादी से मना किया
दो महीने पहले अमित की र्पोंस्टग दिल्ली हो गई। इसके बाद शैलजा उनके साथ दिल्ली आ गई। इस बीच निखिल ने शैलजा को शादी का प्रस्ताव दे डाला, जिसे उसने ठुकरा दिया।
फोन कर बुलाया
परेशान निखिल ने शैलजा से मिलने के लिए बेटे को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार को आते ही उसने शैलजा को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। फिर दोनों निखिल की कार से बाहर चले गए।
कार में झगड़े के बाद गला रेता
कार में ही दोनों के बीच झगड़ा हुआ और निखिल ने चाकू से शैलजा का गला रेत दिया। उसने शव को सड़क पर फेंककर कुचलने की कोशिश की, जिससे हत्या को हादसे में बदला जा सके। आरोपी अस्पताल आया और फिर अपने घर चला गया।attacknews.in