नईदिल्ली 16 जून। दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) अनिल बैजल के घर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी (AAP) नेताओं का धरना जारी है. पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केजरीवाल के पक्ष में आए .
अरविंद केजरीवाल के धरने का समर्थन करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, केरल के सीएम पिनाराई विजयन, कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू दिल्ली पहुंचे हैं. लेकिन, दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने ममता बनर्जी को सीएम केजरीवाल से मुलाकात करने की इजाजत नहीं दी.
जानकारी के मुताबिक, चारों मुख्यमंत्री पहले अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने केजरीवाल की पत्नी और परिवार से मुलाकात की. केजरीवाल से मुलाकात के बाद चारों मुख्यमंत्रियों ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
ममता बनर्जी ने कहा, “यही हाल रहा तो चुनी हुई सरकारों का क्या भविष्य होगा? हमने तीन-चार घंटे इंतजार किया, लेकिन उप राज्यपाल ने मिलने का जवाब नहीं दिया. सामने लोकसभा का चुनाव है. आप जनता के सामने जाएं.”
‘दिल्ली में संवैधानिक संकट’
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “दिल्ली में संवैधानिक संकट हो गया है. एलजी ने मिलने का वक्त नहीं दिया तो किसके पास जाएं. ये समस्या किसी के भी साथ हो सकती है. चार महीने से दिल्ली का काम बंद पड़ा है. कल हम लोग नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री से इस मामले में बात करेंगे. दिल्ली में जो हाल है, इससे गलत मैसेज जा रहा है. दिल्ली में जनमत का सम्मान होना चाहिए.”
वहीं, चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “केंद्र राज्य को साथ काम करना चाहिए. ममता बनर्जी ने LG से इजाजत मांगी, मगर नहीं दी गई.”
बता दें आप नेता राघव चड्ढा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि एलजी ने अपने आवास पर चारों मुख्यमंत्रियों को केजरीवाल से मिलने की परमिशन नहीं दी है. राघव के ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए केजरीवाल ने कहा कि ‘यह अत्यंत विचित्र होता जा रहा है.’attacknews.in