दिल्ली में महिला जज का अपहरण, कैब ड्राइवर गिरफ्तार Attack News 

नईदिल्ली 28 नवम्बर।दिल्ली के गाजीपुर में एक महिला जज का कथित रूप से अपहरण करने की कोशिश करने वाले कैब ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि जज ने अपनी शिकायत में कहा है कि कल उन्हें कड़कड़डूमा अदालत की ओर लेकर जाने के स्थान पर कैब ड्राइवर राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर कार लेकर हापुड़ की ओर जाने लगा.

उन्होंने बताया कि जज ने इसकी सूचना पुलिस और अपने सहकर्मियों को दी.

उन्होंने बताया कि कुछ दूर जाने के बाद चालक ने गाड़ी वापस दिल्ली की ओर मोड़ ली. उसे गाजीपुर टोल प्लाजा के पास पकड़ा गया और फिर गिरफ्तार किया गया.

पुलिस का कहना है कि ड्राइवर एक निजी कंपनी से जुड़ा हुआ है और मामले की जांच की जा रही है.attacknews