नयी दिल्ली, 01 मई । दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ.नरेश कुमार ने शनिवार को उप राज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है और माँग की है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी पब्लिसिटी करने से रोका जाए।
श्री कुमार ने कहा कि श्री केजरीवाल अपनी पब्लिसिटी पर धन की बर्बादी बंद करें, जिससे दिल्ली इस महामारी के ख़िलाफ़ मज़बूती से लड़ाई लड़ सके।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को विज्ञापनों पर धन की बर्बादी करने के बजाय स्वास्थ्य सुविधाओं को मज़बूत करना चाहिए। यहाँ लोग बेड, अॉक्सीजन, वेंटिलेटर और दवाइयों के अभाव में मर रहे हैं और सरकार अपनी पब्लिसिटी पर धन खर्च कर रही है। कांग्रेस नेता ने पत्र में माँग की है कि राजधानी के मोहल्ला क्लीनिक कोरोना टीकाकरण केन्द्र बनाए जाएं।
ऑक्सीजन की कमी से अस्पतालों में हाहाकार: केजरीवाल
इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि राजधानी में ऑक्सीजन की बहुत ज्यादा कमी होने के कारण अस्पतालों में हाहाकार मचा है।
श्री केजरीवाल ने सरस्वती विहार पॉली क्लीनिक का दौरा करने के बाद कहा कि चारों तरफ से अस्पतालों से एसओएस काॅल आ रहे हैं कि उस अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गई है, उसमें आधे घंटे की ऑक्सीजन बच गई है। बहुत ज्यादा मुश्किल हालात पैदा होते जा रहे हैं। हमने अदालत में भी बोला है और केंद्र सरकार को भी लिखा है कि दिल्ली को प्रतिदिन 976 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, लेकिन हमें 976 टन के सापेक्ष 490 टन ऑक्सीजन आवंटित की गई है और हमें यह 490 टन ऑक्सीजन भी नहीं मिल पा रही है।
उन्होंने बताया कि कल केवल 312 टन ऑक्सीजन आई है। दिल्ली को 976 टन ऑक्सीजन की जरूरत है और उसके सापेक्ष अगर हमें 312 टन ऑक्सीजन दी जाएगी, तो कैसे काम चलेगा? आज सारे अस्पतालों के अंदर हाहाकार मचा हुआ है। कई अस्पतालों ने बोला है कि उनको अपने मरीज अस्पताल से निकालने पड़ेंगे।