नयी दिल्ली , 19 जून। इधर देश मे जम्मू-कश्मीर में भाजपा और पीडीपी गठबंधन टूटने की चर्चा सुर्खियों में बनी तो अपनी सुर्खियां कम होती देख दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुपचाप उपराज्यपाल कार्यालय में नौ दिन बाद आज अपना धरना खत्म कर दिया।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि नौकरशाहों ने आप मंत्रियों के साथ बैठकों में शामिल होना शुरू कर दिया है जिसके बाद केजरीवाल ने अपना धरना खत्म कर दिया।
सिसोदिया ने कहा कि दिनभर में कई बैठकों में आईएएस अधिकारी शामिल हुए।
गौरतलब है कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित तौर पर मारपीट के बाद आप सरकार और नौकरशाहों के बीच टकराव चल रहा था।
सिसोदिया ने यहां पत्रकारों से कहा , ‘‘ अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल कार्यालय से बाहर आएंगे। यह धरना नहीं था। हम उपराज्यपाल से मुलाकात करने का इंतजार कर रहे थे। ’’attacknews.in