नई दिल्ली 19 जून । अपनी शिष्या के साथ बलात्कार के आरोपों में घिरे दाती महाराज से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने घंटों पूछताछ की। हालांकि उन्हें आज गिरफ्तार नहीं किया गया।
बताया जा रहा है कि दाती महाराज से आगे भी पूछताछ की जाएगी। इसके लिए 2-3 दिन बाद फिर से उन्हें बुलाया जाएगा। इस दौरान इस मामले से जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की जाएगी।
दोपहर तीन बजे पहुंचे क्राइम ब्रांच के दफ्तर
अचानक गायब हुए दाती महाराज मंगलवार को करीब 3 बजे क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे। जहां क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने देर तक उनसे पूछताछ की।
क्राइम ब्रांच की टीम उनसे यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर जो आरोप पीडि़ता उन पर लगा रही है, उनमें कितनी सच्चाई है और उनका इस पूरे मामले पर क्या कहना है।
मांगी थी बुधवार तक की मोहलत
दरअसल, रेप के आरोपों के बाद आजतक के कैमरे पर दाती महाराज ने दावा और वादा दोनों किया था कि वह सोमवार को क्राइम ब्रांच के सामने हाजिर हो जाएंगे। मगर सोमवार को पूरे दिन बाबा की कोई भनक ही नहीं लगी। उल्टे अपने वकील को दाती ने दिल्ली क्राइम ब्रांच के दफ्तर भेजकर बुधवार को पेश होने की मोहलत मांगी थी।attacknews.in