चेन्नई, 14 दिसंबर ।केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना और कला क्षेत्र फाउंडेशन की पूर्व अध्यक्ष लीला सैमसन और अन्य चार लोगों के खिलाफ सात करोड़ रुपये की हेराफेरी के आरोप में मामले दर्ज किये हैं।
एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि संगीत नाटक अकादमी की पूर्व अध्यक्ष और पद्मश्री से सम्मानित सुश्री लीला पर कलाक्षेत्र फाउंडेशन के ऑडिटोरियम कुथामबालम के नवीनीकरण में कथित रूप से सात करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप हैं।
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष सुश्री लीला के अलावा कलाक्षेत्र फांउडेशन के अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। फाउंडेशन के मुख्य लेखा अधिकारी टी एस मूर्ति, लेखा अधिकारी एस रामचंद्रन, इंजीनियरिंग अधिकारी वी श्रीनिवासन और सीएआरडी के मालिक और चेन्नई इंजीनियर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।