दमन दीव के सांसद मोहन डेलकर की आत्महत्या का रहस्य गहराया;प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज;परिजनों ने की हैं गहराई से जांच की मांग attacknews.in

मुंबई, 10 मार्च । महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को कहा कि मुंबई पुलिस ने दादरा और नगर हवेली और दमन दीव के सांसद मोहन डेलकर की आत्म हत्या मामले में वहां के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

श्री डेलकर की पत्नी कलाबेन, पुत्र अभिनव और पुत्री श्री देशमुख से मुलाकात की थी और श्री डेलकर की मृत्यु की गहराई से जांच करने की मांग की थी।