Home / राजनीति / भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को मिला पहला दलित नेता, सुधाकर रेड्डी को हटाकर डी राजा को महासचिव बनाया attacknews.in

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को मिला पहला दलित नेता, सुधाकर रेड्डी को हटाकर डी राजा को महासचिव बनाया attacknews.in

नयी दिल्ली 21 जुलाई । प्रसिद्ध वामपंथी नेता एवं राज्यसभा सांसद डी राजा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव बनाये गए हैं। वह श्री सुधाकर रेड्डी का स्थान लेंगे जिन्होंने स्वास्थ्य कारणों से अपना पद त्याग दिया है।


तमिलनाडु के वेल्लोर के चित्तूर में तीन जून 1949 में जन्मे डाॅ़ राजा पहले दलित नेता हैं जो पार्टी के महासचिव बने हैं। वह अविभाजित भाकपा के नौंवे महासचिव हैं। उनसे पहले सर्वश्री पी सी जोशी(संस्थापक महासचिव), अजय घोष, बी टी रणदिवे ,ई एस . नम्बुदरीपाद , सी राजेश्वर राव , इन्द्रजीत गुप्त, ए बी वर्धन और सुधाकर रेड्डी पार्टी के महासचिव पद पर रहे। पार्टी के विभाजन के बाद डॉ़ राजा पांचवे महासचिव हैं।


पार्टी के निवर्तमान महासचिव सुधाकर रेड्डी ने राष्ट्रीय परिषद् की तीन दिवसीय बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि डॉ़ राजा के नाम पर राष्ट्रीय परिषद ने मुहर लगा दी है। इसके अलावा छात्र नेता कन्हैया कुमार समेत तीन युवा नेताओं को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। श्री कुमार पार्टी के वरिष्ठ नेता शमीम फैजी के हाल ही में निधन से रिक्त हुए स्थान की जगह कर्यकारिणी में शामिल किये गये हैं। उनके अलावा ओडिशा के कामरेड रामकृष्ण पांडा और अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के नेता मनीष कुंजन को विशेष प्रतिनिधि के रूप में कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है। श्री कुंजन छात्तीसगढ़ के विधायक भी रहे हैं।


राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में 11 प्रस्ताव पारित किये गये जिनमें रेलवे के निजी करण के अलावा आयुध फैक्टरियों के निजीकरण का विरोध किया गया है। इसके अलावा सूचना के अधिकार कानून में संशोधन का भी विरोध किया गया है। 


चार दशक से वाम राजनीति में सक्रिय डॉ़ राजा एक गरीब परिवार में पैदा होकर राष्ट्रीय स्तर के नेता बने। वह वर्ष1994 से पार्टी के राष्ट्रीय सचिव थे और वर्ष 2007 में राज्यसभा में चुनकर आये थे। वह दो बार इस सदन के सदस्य रहे। उनका दूसरा कार्यकाल इसी माह समाप्त हो रहा है।


डाॅ़ राजा संसद और उसके बाहर प्रतिरोध के मुखर स्वर रहे हैं। दलितों ,गरीबों और वंचितों के पक्ष में वह जोर शोर से सवाल उठाते रहे हैं। 


उन्होंने बीएससी और बीएड किया है। उन्होंने दलित तथा बेरोजगारी पर किताबें भी लिखी हैं। उनकी पत्नी अन्नी राजा अखिल भारतीय महिला महासंघ की महासचिव हैं तथा पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हैं। उनकी बेटी अपराजिता जवाहरल लाल नेहरु विश्वविद्यालय की छात्र नेता है। डाॅ़ राजा का पूरा परिवार जन आंदोलन में सक्रिय रहा है।


इससे पहले भाकपा के सूत्रों ने शनिवार को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राजा को महासचिव बनाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी । बैठक की समाप्ति पर इस फैसले की औपचारिक घोषणा कर दी गई । 


पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि राजा को महासचिव बनाये जाने के प्रस्ताव पर शुक्रवार को भाकपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सहमति जताते हुये इसे अंतिम मंजूरी के लिये राष्ट्रीय परिषद के समक्ष पेश करने का रास्ता साफ कर दिया था। 


उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुये लोकसभा चुनाव में भाकपा की करारी हार के बाद रेड्डी ने महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों को अपने इस्तीफे की वजह बतायी थी। 


भाकपा के एक नेता ने बताया कि 18 से 20 जुलाई तक आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लोकसभा चुनाव परिणाम की राज्यवार समीक्षा और नये महासचिव का चुनाव मुख्य एजेंडे में शामिल थे। 

उन्होंने पार्टी की कार्यकारिणी द्वारा रेड्डी का इस्तीफा स्वीकार कर लिये जाने की पुष्टि करते हुये बताया कि स्वास्थ्य संबंधी कारणों से उन्हें पार्टी के दायित्वों से सेवानिवृत्ति दी गयी है। attacknews.in 

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे