नैनीताल, 11 जून ।उत्तराखंड के काशीपुर में लूट का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।
पुलिस ने इस मामले में नाबालिग युवक समेत चार आरोपियों को पकड़ा है।
काशीपुर पुलिस की ओर से शुक्रवार को इस मामले का खुलासा किया गया।
पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा, लालबाग निवासी मोहम्मद इकराम की कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर पायल नाम की लड़की से जान-पहचान हुई।
दोनों के बीच इकरार बढ़ी तो दोनों काशीपुर के आईजीएल तिराहे स्थित बाजपुर मोड़ पर मिलने का कार्यक्रम तय किया।
मोहम्मद इकराम भी तय कार्यक्रम के अनुसार आठ जून को अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर पायल से मिलने पहुंच गया।
पायल भी अपने तीन साथियों के साथ तयशुदा जगह पर पहुंच गयी।
पायल कुछ दूर झाड़ियों में छिप गयी और उसके तीन दोस्तों ने इकराम के भाई के साथ मारपीट कर उनकी मोटरसाइकिल छीन ली और फिर चारों फरार हो गये।
पायल का इंतजार कर रहा इकराम भी कुछ देर बाद मौके पर पहुंचा और देखा तो मोटरसाइकिल गायब मिली।
इसके बाद उसे लुटने का अहसास हुआ।
इकराम ने प्रकरण की आईटीआई पुलिस को दी लेकिन कहा कि बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने एक टीम का गठन कर जांच की तो असली वाकया सामने आया।
पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि आजम रजा पुत्र लियाकत मियां निवासी आलूफार्म ने शेयर चैट पर पायल बनकर इकराम से बातचीत बढ़ाई और जब बातचीत गहरी हो गयी तो उसने दोस्तों के साथ मिलकर उसे लूटने की योजना बनायी।
पायल ने उसे झांसे में लेने के लिये कहा कि वह रामनगर की रहने वाली है और काशीपुर के आईजीएल कंपनी में नौकरी करती है।
पुलिस ने घटना में शामिल आजम रजा, अर्जुन पुत्र गुड्डू निवासी खड्कपुर, देवीपुरा, आकाश पुत्र महेन्द्र सिंह को गुरुवार रात को गिरफ्तार कर लिया।
घटना में एक नाबालिग युवक भी शामिल था जिसे पुलिस ने संरक्षण में लिया गया है।