Home / खेलकूद / सचिन तेंदुलकर के कुछ रिकार्ड्स के नजदीक पहुंच गए हैं विराट कोहली, Lockdown के बाद हो जाएंगे ध्वस्त attacknews.in

सचिन तेंदुलकर के कुछ रिकार्ड्स के नजदीक पहुंच गए हैं विराट कोहली, Lockdown के बाद हो जाएंगे ध्वस्त attacknews.in

नयी दिल्ली, 27 मई ।कोरोना वायरस के चलते लगाये गये लॉकडाउन के बाद जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी तब रिकार्डों के बादशाह सचिन तेंदुलकर के कुछ रिकार्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर दर्ज हो सकते हैं।

तेंदुलकर के नाम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 100 शतक लगाने का विश्व रिकार्ड है जिससे कोहली (70) शतक अभी काफी पीछे हैं लेकिन मास्टर ब्लास्टर के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 49 शतकों से वह ज्यादा दूर नहीं है और अगर क्रिकेट मैच सुचारू रूप से चलते हैं तो अगले साल इस रिकार्ड को अपने नाम पर कर सकते हैं।

कोहली ने अभी वनडे में 43 शतक लगाये हैं और तेंदुलकर की बराबरी के लिये उन्हें केवल छह शतकों की जरूरत है। उन्हें भारतीय सरजमीं पर सर्वाधिक वनडे शतक के तेंदुलकर के रिकार्ड की बराबरी करने के लिये हालांकि केवल एक शतक की दरकार है। तेंदुलकर ने घरेलू धरती पर 20 जबकि कोहली ने 19 सैकड़े ठोके हैं।

खेलों की वापसी पर तेंदुलकर के जिस वनडे रिकार्ड को कोहली सबसे पहले तोड़ सकते हैं वह है सबसे कम पारियों में 12,000 रन पूरा करने का। तेंदुलकर ने 300 पारियों में जबकि आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 314 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। कोहली ने अभी तक 248 मैचों की 239 पारियों में 11,837 रन बनाये हैं और वह 12,000 के आंकड़े से केवल 133 रन पीछे हैं।

गौरतलब है कि वनडे में सबसे कम पारियों में 8,000, 9,000, 10,000 और 11,000 रन बनाने का रिकार्ड भी कोहली नाम पर है। उन्होंने 10,000 और 11,000 रन के मामले में तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ा था।

भारतीय टीम अगर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये इस साल के आखिर में आस्ट्रेलियाई दौरे पर जाती है तो फिर कोहली कंगारुओं के देश में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन और सर्वाधिक शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।

तेंदुलकर और कोहली ने अभी आस्ट्रेलियाई धरती पर क्रिकेट के लंबे प्रारूप में छह-छह शतक लगाये हैं। तेंदुलकर के नाम पर इस देश में 20 मैचों की 38 पारियों में 1809 रन दर्ज हैं जबकि कोहली ने 12 टेस्ट की 23 पारियों में 1274 रन बनाये हैं। कोहली इस तरह से तेंदुलकर से 535 रन पीछे हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश के सभी खेल अलंकरण पुरस्कारों के आवदेन की तिथि बढ़ी,आवेदन 15 जून तक आमंत्रित attacknews.in

  भोपाल,27 मई ।मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग ने विक्रम, एकलव्‍य, विश्‍वामित्र, प्रभाष …

सात राज्यों में 143 खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी भारत सरकार;महाराष्ट्र, मिजोरम, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में स्थापित होने वाले प्रत्येक केंद्र में किसी एक खेल की सुविधा उपलब्ध होगी attacknews.in

नयी दिल्ली, 25 मई । खेल मंत्रालय ने जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के …

कोरोना के आगे आईपीएल भी पस्त :बायो बबल में भी कई मामले आने के बाद लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित,बाकी मैच कब होंगे,पता नहीं? attacknews.in

नयी दिल्ली, चार मई । जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में कोविड-19 के कई मामले …

आस्ट्रेलिया की गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म,टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने ॠषभ पंत ने महेन्द्र सिंह धोनी का रिकार्ड तोड़ा attacknews.in

ब्रिसबेन, 19 जनवरी ।आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में भारत की जीत …

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम नस्लभेद का शिकार: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज को दर्शकों की भीड़ ने ‘ब्राउन डॉग’, ‘बिग मंकी’ कहा,2007-08 में हुए दौरे के ‘मंकीगेट’ प्रकरण की याद ताजा हो गयी attacknews.in

नयी दिल्ली/ सिडनी/ दुबई , 10 जनवरी । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने …