नयी दिल्ली/दुबई , 16 अगस्त । भारतीय एकदिवसीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने महेन्द्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर बधाई देते हुए, उन्हें ‘ भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक’ करार दिया।
रोहित को एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे सफल बल्लेबाज बनाने का श्रेय काफी हद तक महेन्द्र सिंह धोनी को जाता है जिन्होंने उनसे पारी का आगाज कराना शुरू किया।
दो विश्व कप के विजेता धोनी ने 2013 चैम्पियन्स ट्राफी में रोहित से पारी का आगाज कराना शुरू किया था जिसने इस सीनियर बल्लेबाज के करियर का रूख बदल दिया।
रोहित ने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक। क्रिकेट में उनका प्रभाव बहुत ज्यादा था। वह एक ऐसा व्यक्ति थे जिन्हें टीम बनाने का तरीका आता था।’’
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स के कप्तान ने कहा , ‘‘निश्चित रूप से हमें नीले रंग में जर्सी (भारतीय टीम) में उनकी कमी खलेगी, लेकिन हम उन्हें पीले रंग (चेन्नई सुपरकिंग्स) की जर्सी में मैदान पर देखेंगे। 19 सितंबर को टॉस के समय मिलते है।’’
आईपीएल का पहला मुकाबला 19 सिंतंबर को गत चैम्पियन मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।
रोहित ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि धोनी अगले कुछ साल आईपीएल में खेलेंगे।
धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी जिससे रोहित आश्चर्यचकित है। आईपीएल में रैना भी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते है।
रोहित ने कहा, ‘‘ यह थोड़ा चौंकाने वाला लेकिन मुझे लगता है कि जब आप इसे महसूस करते हैं तब आप फैसला कर लेते है। अच्छा करियर भाई, सन्यास के बाद आपका समय अच्छा रहे। मुझे अभी भी वह समय याद है जब हम टीम में आये थे। आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएँ।’’
कोहली ने एक बार फिर धोनी से कहा, आप हमेशा मेरे कप्तान रहोगे
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने सीनियर महेंद्र सिंह धोनी से मिली ‘मित्रता और विश्वास’ के लिए आभार जताते हुए कहा कि यह दिग्गज क्रिकेटर हमेशा उनका कप्तान रहेगा।
बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर लगभग एक मिनट के वीडियो में कोहली ने कहा कि धोनी का संन्यास जीवन के उन कुछ एक लम्हों में शामिल है जब अपने विचारों को बयां करने के लिए उनके पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं।
कोहली ने कहा, ‘‘जीवन में कई बार शब्द कम पड़ जाते हैं और मुझे लगता है कि यह वह एक लम्हा है। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि आप हमेशा वह व्यक्ति रहोगे जो बस में आखिरी सीट पर बैठता है।’’
कोहली के धोनी की जगह कप्तानी संभालने के बावजूद दोनों के बीच मधुर रिश्ते रहे और दोनों एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं।
कोहली ने कहा, ‘‘हमारे बीच काफी अच्छी दोस्ती और आपसी समझ है क्योंकि हम हमेशा समान भूमिका, समान लक्ष्य के लिए खेले जो टीम को जीत दिलाना था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आपके नेतृत्व में, आपके साथ खेलना सुखद रहा। आपने मुझ पर विश्वास दिखाया जिसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा।’’
कोहली ने कहा, ‘‘मैंने पहले भी यह कहा है, मैं दोबारा यह कहूंगा, आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे।’’
धोनी ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर संन्यास के फैसले की घोषणा की थी। वह हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते रहेंगे।
धोनी ने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया, उनकी कमी खलेगी: आईसीसी
महेंद्र सिंह धोनी को शुभकामनाओं का दौरा जारी है और अब खेल की वैश्विक संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा है कि इस पूर्व भारतीय कप्तान ने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया और उनकी बेहद कमी खलेगी।
धोनी ने शनिवार शाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘मुझे अब रिटायर्ड समझा जाए।’’
धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं- 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में एकदिवसीय विश्व कप और 2013 में चैंपियन्स ट्रॉफी।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं। वानखेड़े स्टेडियम में 2011 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में उनके विजयी शॉट लगाने की छवि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में छपी हुई है।’’
साहनी श्रीलंका के नुवान कुलशेखरा की गेंद पर लगाए छक्के के संदर्भ में कह रहे थे जिससे भारत ने घरेलू सरजमीं पर विश्व खिताब जीता।
उन्होंने कहा, ‘‘उसे एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है और उसकी बेहद कमी खलेगी। आईसीसी की ओर से मैं शानदार क्रिकेट करियर के लिए उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’
धोनी ने 98 टेस्ट में 4876 रन बनाने के अलावा 256 कैच लपके और 38 स्टंपिंग की जबकि 350 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 10773 रन बनाने के अलावा 321 कैप लपके और 123 स्टंपिंग की।
वह भारत की ओर से आखिरी बार पिछले साल आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले। इस मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
धोनी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1617 रन बनाने के अलावा 57 कैच लपके और 34 स्टंपिंग की। उन्होंने छह टेस्ट और 10 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए।
धोनी 2006 से 2010 के बीच 656 दिन तक आईसीसी पुरुष एकदिवसीय खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज रहे। उन्होंने 2008 और 2009 में आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय क्रिकेटर चुना गया।
धोनी 2006, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013 और 2014 में आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम और 2009, 2010, 2012 और 2013 में आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का हिस्सा रहे। उन्हें 2011 में आईसीसी का स्पिरिट आफ क्रिकेट पुरस्कार भी मिला।